Advertisment

CG Congress का आरोप पत्र जारी: एक साल की BJP सरकार पर लगाए 25 आरोप, युवा और महिला वर्ग निराश

CG Congress Charge Sheet: कांग्रेस का आरोप पत्र- एक साल की BJP सरकार पर लगाए 25 आरोप, युवा और महिला वर्ग निराश, 1 साल में भाजपा सरकार विफल साबित हो चुकी है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Congress Charge Sheet

CG Congress Charge Sheet

CG Congress Charge Sheet: छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रि स्‍तरीय पंचायत चुनाव अपने सबाब पर है। राजनीतिक दलों का आरोप प्रत्‍यारोप जारी है। इसी बीच छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस ने आरोप पत्र जारी किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आरोप पत्र जारी किया है।

Advertisment

PCC चीफ दीपक बैज ने करीब 25 बिंदुओं का आरोप (CG Congress Charge Sheet) पत्र जारी किया है। उन्‍होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 1 साल में भाजपा सरकार विफल साबित हो चुकी है। विद्यार्थी, युवा, महिला हर वर्ग के लोग निराश हैं। वहीं उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार कौन चला रहा है..? दिल्ली, नागपुर या बिहार कहां से चल रही सरकार..?

500 रुपए में कब मिलेगा सिलेंडर?

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि कवर्धा, बलौदा बाजार में हिंसक (CG Congress Charge Sheet) घटनाएं हुईं। सरकार इस मामले में विफल रही। वहीं युवाओं को नौकरी देने के नाम पर छल किया गया। प्रदेश में साढ़े 18 लाख कहां पीएम आवास मिला बताएं। प्रदेश की महिलाओं को 500 रुपए में कब सिलेंडर मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: CG IT Red Update: पीआरए ग्रुप के ठिकानों पर कार्रवाई में आईटी को मिले 37 करोड, रिकॉर्ड में गड़बड़ी से होगी पूछताछ

Advertisment

एक साल में बीजेपी सरकार विफल

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि एक साल में ही भाजपा सरकार विफल (CG Congress Charge Sheet) साबित हो चुकी है। विद्यार्थी, युवा, महिला हर वर्ग के लोग निराश हैं। युवाओं को नौकरी देने के नाम पर छल किया गया है। प्रदेश में अवैध शराब (CG Congress Charge Sheet) का गंगा बहाने का काम किया जा रहा है। कई स्कूलों में शिक्षक चाक डस्टर ही नहीं हैं। बिजली की बिल अब महंगी हो चुकी है। बेरोज़गारी भत्ता, तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा योजना, कोदो कुटकी रागी खरीदी आदिवासी क्षेत्रों में बंद हो चुकी है। कानून व्यवस्था चुनाव में बड़ा मुद्दा है। छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: छत्‍तीसगढ़ में अभी से पड़ने लगी गर्मी, बिलासपुर सबसे गर्म; 36 डिग्री रहा दिन का पारा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें