Advertisment

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी उषा सोनवानी लापता: जिले में मचा सियासी हड़कंप, परिवार ने दर्ज कराई गुमशुदगी की शिकायत

CG Congress Candidate Missing: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जिला पंचायत सदस्या और कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी उषा सोनवानी लापता हो गई हैं।

author-image
Shashank Kumar
CG Congress Candidate Usha Sonwani Missing

CG Congress Candidate Usha Sonwani Missing: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जिला पंचायत सदस्या और कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी उषा सोनवानी लापता हो गई हैं। वे जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार थीं। उनके गायब होने की रिपोर्ट उनके बेटे कामेश सोने ने मोहन नगर थाने में दर्ज कराई है।

Advertisment

अहिवारा विधायक के घर जाने के बाद से लापता

उषा सोनवानी के बेटे कामेश सोने के अनुसार, उनकी मां सुबह अहिवारा विधायक के घर आशीर्वाद लेने गई थीं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका। बेटे ने पुलिस में दी गई शिकायत में कहा कि परिवार को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है और उनके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है।

उषा सोनवानी के लापता होने से मचा सियासी हड़कंप

कांग्रेस प्रत्याशी (CG Congress Candidate) होने के नाते उषा सोनवानी के अचानक लापता होने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। उनके समर्थक और परिवारजन चिंतित हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर आशंका जता रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

मोहन नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उनके अंतिम संपर्क और लोकेशन की जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द कोई सुराग मिल सके। परिवार ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur-Visakhapatnam Land Scam: 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले में कोरबा डिप्टी कलेक्टर निलंबित, राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई

परिवार को अनहोनी की आशंका

परिवार का कहना है कि उषा सोनवानी के लापता होने के पीछे कोई साजिश हो सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  CG IAS Officers: छत्तीसगढ़ कैडर के चार IAS अधिकारी जाएंगे केंद्र, इन अफसरों का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयन

Advertisment
chhattisgarh news CG news Congress party Chhattisgarh Congress Candidate Usha Sonwani Missing Durg District Panchayat Political Disappearance Missing Politician Chhattisgarh Police Investigation Political Turmoil Usha Sonwani Case CG Congress Candidate Usha Sonwani Missing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें