Advertisment

CG कलेक्‍टर्स ट्रांसफर: डिप्‍टी, अपर और ज्‍वाइंट कलेक्‍टर समेत राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, देखें लिस्‍ट

Chhattisgarh (CG) Collectors Transfer List 2025 Update आदेश के तहत डिप्टी, अपर और ज्वाइंट कलेक्टर्स सहित कई राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Collectors Transfer List 2025

CG Collectors Transfer List 2025

CG Collectors Transfer List 2025: छत्‍तीसगढ़ राज्य शासन ने मंगलवार 15 अप्रैल को बड़े स्‍तर पर ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इस आदेश के माध्यम से रायपुर में भी प्रशासनिक (CG Collectors Transfer List 2025) फेरबदल किया गया है। आदेश के तहत डिप्टी, अपर और ज्वाइंट कलेक्टर्स सहित कई राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

Advertisment

विनायक शर्मा को महानगर निगम, भिलाई (MCB) के अपर कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया है। शर्मा पहले रायपुर मंडल के संयुक्त कलेक्टर रहे हैं और प्रशासनिक कार्यों में दक्षता के लिए जाने जाते हैं।

कोरबा संभाग में संयुक्‍त कलेक्‍टर बनी

माधुरी सोम ठाकुर को कोरबा संभाग में संयुक्त कलेक्टर (CG Collectors Transfer List 2025) पदस्थ किया गया है। स्निग्धा तिवारी को जांजगीर-चांपा संभाग में संयुक्त कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों को क्षेत्रीय विकास योजनाओं और प्रशासनिक समन्वय पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।

डिप्टी कलेक्टर्स की नई पदस्थापन

अशोक कुमार मार्बल को सारंगढ़ (राजनांदगांव) में डिप्टी कलेक्टर (CG Collectors Transfer List 2025) के रूप में तैनात किया गया है। मार्बल को स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था और आपदा प्रबंधन के मामलों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

Advertisment

CG Collectors Transfer List

ये खबर भी पढ़ें: सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा टाइट, बड़ौदा से एक संदिग्‍ध को हिरासत में लिया

इस अफसर को मिला प्रमोशन

गीता रायस्त को उपयुक्त संभागीय आयुक्त कार्यालय, बस्तर संभाग में पोस्टिंग दी गई है। रायस्त बस्तर क्षेत्र में आदिवासी कल्याण एवं विकास परियोजनाओं का क्रियान्वयन देखेंगी।

ये खबर भी पढ़ें: आरआई घूस लेते अरेस्‍ट: जीपीएम जिले में जमीन के काम के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्‍वत, ACB ने रंगे हाथो पकड़ा

Advertisment
Chhattisgarh Collectors Transfer List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें