/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Collectors-Conference.webp)
CG Collectors Conference
CG Collectors Conference: छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशासनिक प्राथमिकताओं और जनसेवा की गुणवत्ता को लेकर एक अहम बैठक 12 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस सुबह 10:30 बजे से नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में शुरू होगी। यह बैठक इसलिए भी विशेष मानी जा रही है क्योंकि इसमें हाल ही में नियुक्त मुख्य सचिव विकासशील गुप्ता भी पहली बार शामिल होंगे।
जिलों की योजनाएं और सुशासन आएंगे फोकस में
इस कॉन्फ्रेंस में राज्य के सभी कलेक्टर, संभागायुक्त, और विभागीय सचिव शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य है- जिलों में चल रही शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन, जनसेवा की गुणवत्ता और सुशासन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा करना। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती समारोह को लेकर भी प्रगति और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ज़मीनी स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो और जनता को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से मिले।
कलेक्टर्स–एसपी बैठक में कानून व्यवस्था की होगी समीक्षा
कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के अगले दिन यानी 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कलेक्टर्स–एसपी संयुक्त बैठक लेंगे। इस बैठक में कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इसके साथ ही उसी दिन मुख्यमंत्री कलेक्टर्स और डीएफओ (वनमंडल अधिकारी) की बैठक भी लेंगे, जिसमें राज्य की वन नीति, पर्यावरण संरक्षण, और आदिवासी समुदाय से जुड़ी योजनाओं पर समीक्षा की जाएगी।
14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शामिल होंगे गुड गवर्नेंस समिट में
तीन दिनों की इस प्रशासनिक समीक्षा श्रृंखला का समापन होगा 14 अक्टूबर को, जब मुख्यमंत्री साय गुड गवर्नेंस समिट में हिस्सा लेंगे। यह समिट छत्तीसगढ़ में बेहतर शासन, नीतिगत सुधार, और प्रशासनिक दक्षता पर केंद्रित होगा। इसमें सभी वरिष्ठ अधिकारी, योजनाकार, और नीति-निर्माता एक साथ मिलकर यह विचार करेंगे कि राज्य को आगे कैसे और अधिक पारदर्शी और नागरिक-हितैषी बनाया जा सके।
क्यों है यह कॉन्फ्रेंस खास ?
इस बार की कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह न केवल विकासशील गुप्ता के मुख्य सचिव बनने के बाद पहली बैठक है, बल्कि यह भी देखा जा रहा है कि वर्तमान सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर कितनी संवेदनशीलता के साथ फोकस कर रही है। विभिन्न जिलों से आने वाले प्रशासनिक प्रमुखों को सीधे मुख्यमंत्री से संवाद का अवसर मिलेगा, जिससे योजनाओं की दिशा और क्रियान्वयन में स्पष्टता आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: CG High Court : पामगढ़ शराब भट्ठी कांड में 21 साल बाद 14 आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा- ‘सिर्फ भीड़ में होना, अपराध नहीं’
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें