CG Collector Action: छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन संकल्प को ज़मीन पर उतारने की दिशा में कलेक्टर कुंदन कुमार ने कमान संभाल ली है। जिले में प्रशासनिक सुधार के लिए वे लगातार विभागीय (CG Collector Action) कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में लापरवाही बरतने वाले 21 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कई न्यायालयीन मामलों को बार-बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद लंबित रखा गया है। यह स्पष्ट रूप से कर्तव्य के प्रति लापरवाही और शासन के निर्देशों की अवहेलना है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब ऐसे रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सात दिन में मांगा जवाब, कार्रवाई की चेतावनी
कलेक्टर कुंदन कुमार ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सात दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत करें। अगर जवाब अस्वीकार्य पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इन अधिकारियों को भेजा नोटिस
गिरधारी लाल यादव (अपर कलेक्टर एवं प्रभारी भू-अभिलेख), अजीत पुजारी (एसडीएम लोरमी), पार्वती पटेल (एसडीएम मुंगेली), अजय शतरंज (एसडीएम पथरिया), शेखर पटेल (CG Collector Action) (तहसीलदार लोरमी), छाया अग्रवाल (तहसीलदार पथरिया), कमल किशोर पाटनवार (तहसीलदार जरहागांव), कुणाल पांडेय (तहसीलदार मुंगेली), अतुल वैष्णव (तहसीलदार सरगांव), महेत्तर प्रसाद कौशिक (प्रभारी तहसीलदार, लालपुर थाना), चंद्रकांत राही (अतिरिक्त तहसीलदार, मुंगेली), शांतनु तारम, चंद्रप्रकाश सोनी, हरिशचंद्र यादव, प्रकृति ध्रुव, चंद्रकांत चंद्रवंशी (नायब तहसीलदार), ऋचा गुप्ता, विकास गढ़ेवाल, मुकेश वर्मा, भूमिका तिवारी, इंद्र कुमार सिंह (भू-अभिलेख विभाग)।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सुशासन तिहार शिविर: 1413 आवेदनों, 1203 मांगों और 210 शिकायतों का त्वरित समाधान
एक साल से पुराने मामलों को सुलझाने के निर्देश
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक वर्ष से अधिक पुराने मामलों का निपटारा प्राथमिकता से किया जाए, ताकि जनता को न्याय मिलने में देर न हो और वे सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटते रहें। कुंदन कुमार ने कहा कि शासन चाहता है कि नागरिकों को राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समय पर और पारदर्शी समाधान मिले। इससे न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि प्रशासन की छवि भी मजबूत होगी।
ये खबर भी पढ़ें: NEET-UG 2025 Result Update: नीट यूजी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, HC ने रिजल्ट पर लगाई रोक, ये है बड़ी वजह
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇