Advertisment

CG Coal Transportation Scam: रामगोपाल अग्रवाल की बढ़ी मुश्किलें, कोल परिवहन घोटाला में कोर्ट ने भेजा गैर जमानती वारंट

Chhattisgarh Congress Ram Gopal Agrawal Coal Transport Scam; छत्‍तीसगढ़ के सबसे चर्चित कोल परिवहन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ACB-EOW कोर्ट ने रामगोपाल अग्रवाल समेत चार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर

author-image
Sanjeet Kumar
CG Coal Scam

CG Coal Scam

CG Coal Scam: छत्‍तीसगढ़ के सबसे चर्चित कोल परिवहन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ACB-EOW कोर्ट ने रामगोपाल अग्रवाल समेत चार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। जिन आरोपियों पर यह वारंट जारी हुआ है, वे नोटिस मिलने के बावजूद (CG Coal Scam) बार-बार पेश नहीं हो रहे थे, जिससे कोर्ट ने अब कड़ा रुख अपनाया है।

Advertisment

इस मामले में पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को आरोपी बनाया था। अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने भी जांच आगे बढ़ाते हुए रामगोपाल अग्रवाल, डडसेना, नवनीत तिवारी और नारायण साहू को मुख्य आरोपी बनाया है।

रानू साहू और सौम्या चौरसिया सहित 12 की पहले हो चुकी गिरफ्तारी

कोल परिवहन घोटाले में इससे पहले भी IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया (CG Coal Scam) सहित कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब EOW की इस नई कार्रवाई से साफ है कि जांच का दायरा और तेज किया गया है, और बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्र सरकार पुलिस अफसर को दे वीरता पुरस्कार: इंदौर हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर दिया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दिए निर्देश

गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद अब संबंधित पुलिस विभाग को आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित (CG Coal Scam) करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच एजेंसियों का मानना है कि ये सभी आरोपी घोटाले में अहम भूमिका निभा चुके हैं और सबूतों से जुड़ी जानकारियां छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे मुआवजा घोटाले में EOW का बड़ा एक्शन: करोड़ों के गबन के आरोपी पूर्व बिशप पीसी सिंह को कर्नाटक से किया गिरफ्तार

CG Coal Transport Scam Ram Gopal Agarwal ACB EOW
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें