Advertisment

CG Coal Levy Scam: कोयला घोटाले केस में रानू साहू और सौम्या से जेल में होगी पूछताछ, ACB और EOW को मिली मंजूरी

CG Coal Levy Scam: निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया से एंटी करप्शन ब्यूरो ACB की टीम रायपुर की सेंट्रल जेल में जाकर पूछताछ करेगी.

author-image
Harsh Verma
CG Coal Levy Scam: कोयला घोटाले केस में रानू साहू और सौम्या से जेल में होगी पूछताछ, ACB और EOW को मिली मंजूरी

   हाइलाइट्स

  • रानू साहू और सौम्या चौरसिया से होगी पूछताछ
  • ACB की टीम रायपुर सेंट्रल जेल में जाकर करेगी पूछताछ 
  • IAS समीर विश्नोई से पहले हो चुकी है पूछताछ
Advertisment

CG Coal Levy Scam: छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले केस में निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया से एंटी करप्शन ब्यूरो ACB की टीम रायपुर की सेंट्रल जेल में जाकर पूछताछ करेगी. दरअसल ACB और EOW ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए रायपुर की स्पेशल कोर्ट में आवेदन लगाया था. सुनवाई के बाद विशेष न्यायधीश ने 3 दिन के लिए दोनों से पूछताछ की अनुमति दी है. 4 से 7 अप्रैल तक ACB की टीम रायपुर सेंट्रल जेल में जाकर पूछताछ करेगी.

   IAS समीर विश्नोई से पहले हो चुकी है पूछताछ

17 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के प्रतिवेदन के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामले (CG Coal Levy Scam) में FIR दर्ज की थी. जिसके बाद EOW और ACB ने जांच शुरू की थी. जेल में बंद आरोपी निलंबित IAS समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी से इससे पहले पूछताछ हो चुकी है. 29 मार्च से 2 अप्रैल तक पूछताछ के लिए स्पेशल कोर्ट ने इजाजत दी थी.

कोयला घोटाले मामले में ED के प्रतिवेदन पर ACB और EOW ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों समेत 36 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है. इस मामले पर ACB की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

   11 लोगों को किया गया गिरफ्तार

ED ने 540 करोड़ रुपए के कोल लेवी स्कैम में निलंबित IAS रानू साहू के साथ IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और जेडी माइनिंग एसएस नाग और कांग्रेस विधायक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये सभी न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं. इन लोगों से पूछताछ के बाद इनके घरों से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

ईडी ने पिछले साल 540 करोड़ के अवैध कोल परिवहन का मामला दर्ज किया था. कोल परिवहन में कोयला एजेंसियों से प्रति टन 25 रुपए कमीशन हड़पने का आरोप है. ये वूसली सिंडिकेट करता था. सिंडिकेट के लोगों के नाम पर ही FIR दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: Charan Das Mahant on PM Modi: गुस्से में क्या बोल गए चरण दास महंत, पीएम मोदी और नवीन जिंदल पर दिया विवादित बयान

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें