Advertisment

छत्तीसगढ़ में दो CMO निलंबित: एक ने रेनोवेशन कार्य की राशि में की गड़बड़ी, दूसरे ने बिना स्वीकृति खरीद ली 50 लाख की दवाई

CG CMO Suspended: छत्तीसगढ़ में दो CMO निलंबित, एक ने रेनोवेशन कार्य की राशि में की गड़बड़ी, दूसरे ने बिना स्वीकृति खरीद ली 50 लाख की दवाई

author-image
Harsh Verma
CG CMO Suspended

CG CMO Suspended: भ्रष्टाचार के मामलों में दो महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने दो सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) को निलंबित कर दिया है। इनमें से एक, नगर पालिका पेंड्रा के तत्कालीन सीएमओ कन्हैया लाल निर्मलकर को स्कूलों के रेनोवेशन कार्य के लिए डीएमएफ (डिस्ट्रिक्ट मिनेरल फंड) से जारी राशि में गड़बड़ी करने का आरोपी पाया गया है।

Advertisment
रेनोवेशन कार्य में गड़बड़ी के लिए ठहराया गया दोषी

कन्हैया लाल निर्मलकर को पेंड्रा में अपनी पोस्टिंग के दौरान बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल और शासकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा के रेनोवेशन कार्य में 6 लाख 24 हजार 511 रुपये की गड़बड़ी के लिए दोषी ठहराया गया।

देखें आदेश-

बिना स्वीकृति दवाइयां खरीदने का आरोप 

दूसरे मामले में महासमुंद के तत्कालीन सीएमओ टामसन रात्रे को भी निलंबित कर दिया गया है। उन पर भ्रष्टाचार का आरोप है, जिसमें बिना स्वीकृति के 50 लाख रुपये की दवाइयां खरीदने का आरोप लगाया गया है।

देखें आदेश-

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के IPS जीपी सिंह सेवा में बहाल: गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश, केंद्र सरकार के इस फैसले को दी थी चुनौती

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें