Advertisment

CG CMO भूपेंद्र वार्डेकर सस्‍पेंड: रिनोवेशन और फर्नीचर खरीदी में की थी गड़बड़ी, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

Chhattisgarh CMO Suspended: CG CMO भूपेंद्र वार्डेकर सस्‍पेंड, मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पदस्थापना के समय अध्यक्ष कक्ष में काम कराया था। उस समय अध्‍यक्ष कक्ष के रिनोवेशन और फर्नीचर खरीदी में गड़बड़ी की थी

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh CMO Suspended

Chhattisgarh CMO Suspended

Chhattisgarh CMO Suspended: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने नगर पालिका सीएमओ पर बड़ा एक्‍शन लिया है। दल्लीराजहरा नगर पालिका के सीएमओ भूपेन्द्र वार्डेकर को सस्‍पेंड कर दिया है। CMO वार्डेकर कोंडागांव नगर पालिका में प्रभारी रहे थे। उस समय उन्‍होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पदस्थापना के समय अध्यक्ष कक्ष में काम कराया था। उस समय अध्‍यक्ष कक्ष के रिनोवेशन और फर्नीचर खरीदी में गड़बड़ी की थी, इसमें गंभीर अनियमितता की गई थी।

Advertisment

इस मामले की शिकायत (Chhattisgarh CMO Suspended) के बाद जांच कराई गई थी। जांच में जो भी नगर पालिका सीएमओ दल्‍लीराजहरा नगर पालिका के सीएमओ दोषी पाए गए। इसके बाद राज्‍य शासन ने उन्‍हें निलंबित कर दिया। सस्‍पेंडेड के दौरान सीएमओ को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

अब जगदलपुर में रहेंगे सीएमओ

निलंबित सीएमओ वार्डेकर को मुख्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग क्षेत्रीय संयुक्त संचालक (Chhattisgarh CMO Suspended) कार्यालय जगदलपुर अटेच किया गया है। मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: लड्डू गोपाल को न लगाएं इन चीजों का भोग

CG CMO Suspended Dallirajhara Municipality Kondagaon Municipality Bhupendra Wardekar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें