CG CM Visit Jashpur: छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत हो चुकी है। स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी के तहत आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया में राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हुआ। इसमें सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए और नवप्रवेशित बच्चों को मिठाई खिलाई और स्वागत किया।
जहां सीएम नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत कर उन्हें मिठाई खिलाई और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
ग्राम बगिया में आयोजित कार्यक्रम (CG CM Visit Jashpur) में वित्तमंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सीएम मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जशपुर जिला प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने की।
बच्चों को तिलक लगाकर किया स्वागत
सीएम (CG CM Visit Jashpur) के गृह ग्राम में आयोजित प्रदेश स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में नव प्रवेशित बच्चों का सीएम विष्णुदेव साय ने तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इसके साथ ही उन्हें पाठ्य सामग्री वितरित की गई। सीएम ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
गांव के लिए ऐतिहासिक दिन
सीएम विष्णुदेव (CG CM Visit Jashpur) साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गांव बगिया में पहली बार प्रदेश स्तर का शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हो रहा है।
आज इस आयोजन में मुख्यमंत्री के नाते मैं और वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रायपुर से पधारे विधायकगण पहली बार यहां पधारे हैं। आपके आगमन से हमारा गांव धन्य हुआ है।
मैं इस गांव का माटी पुत्र होने के नाते सभी का स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं।
मेधावियों का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान मेधावी (CG CM Visit Jashpur) छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। वहीं इस दौरान नव प्रवेशित बच्चों का स्वागत करने के साथ ही उत्कृष्ट पालकों का भी सम्मान किया गया।
इसके साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। वहीं उत्कृष्ट खिलाड़ी, उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान किया गया।
पालकों की मांग पर बढ़ाई थी छुट्टी
सीएम साय (CG CM Visit Jashpur) ने कहा कि प्रदेश में 16 जून को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाते हैं। 16 जून की स्थिति में हमारे प्रदेश में बहुत गर्मी थी। इसके चलते पालकों के फोन आ रहे थे कि स्कूल का समय और आगे बढ़ाया जाए।
इसके चलते एक सप्ताह की छुट्टी आगे बढ़ा दी गई थी। इसके बाद स्कूल खुला और शाला प्रवेश का कार्यक्रम शुरू हुआ। आज हम यहां प्रदेश स्तर के शाला प्रवेश उत्सव में उपस्थित हैं। सभी का स्वागत है।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Ladakh Tour Package: मात्र इतने में घूमें लद्दाख, खाना-पीना और रहना होगा बिल्कुल मुफ़्त
हाईस्कूल बगिया में कार्यक्रम
राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव (CG CM Visit Jashpur) कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल बगिया में होगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय नवप्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत करेंगे। इसके साथ ही पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का विवरण भी किया जाएगा।
इसके अलावा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉपर्स एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही शालेय परिवार उत्कृष्ट पालकों का भी सम्मान करेगा।