Advertisment

CM Vishnudeo Sai Visit: रायगढ़ से लौटते वक्‍त मुख्‍यमंत्री ने ढाबे पर खाया खाना, आमजनों से किया संवाद

CM Vishnudeo Sai Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक सहज, सादगी भरा रूप एक बार फिर सामने आया। रायगढ़ जिले के दौरे से लौटते वक्त वे सिमगा स्थित एक सामान्य ढाबे- आनंद ढाबा पर रुके और वहां स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेते हुए आमजन से सीधे संवाद किया।

author-image
Sanjeet Kumar
CM Vishnudeo Sai Visit

CM Vishnudeo Sai Visit

CM Vishnudeo Sai Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक सहज, सादगी भरा रूप एक बार फिर सामने आया। रायगढ़ जिले के दौरे से लौटते वक्त वे सिमगा स्थित एक सामान्य ढाबे- आनंद ढाबा (CM Vishnudeo Sai Visit) पर रुके और वहां स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लेते हुए आमजन से सीधे संवाद किया। न कोई खास तामझाम, न भारी सुरक्षा- बस एक आम व्यक्ति की तरह लोगों के बीच बैठकर उन्होंने सरलता की मिसाल पेश की।

Advertisment

मुख्यमंत्री साय ढाबे में रुके तो वहां मौजूद लोग पहले तो हैरान रह गए, लेकिन कुछ ही मिनटों में माहौल बेहद आत्मीय हो गया। उन्होंने लोगों से आत्मीयता से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और उनकी बातों को धैर्यपूर्वक सुना। कई लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई, कुछ ने उनसे अपनी समस्याएं भी साझा कीं।

जनता से जुड़ाव औपचारिकता नहीं, आत्मीयता

मुख्यमंत्री (CM Vishnudeo Sai Visit) ने कहा, मैं जहां भी जाता हूं, वहां के लोगों से मिलकर मुझे ऊर्जा मिलती है। ये मुलाकातें मेरे लिए औपचारिकता नहीं, आत्मीयता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जनता के बीच रहना और उनके अनुभव साझा करना ही सच्चे सुशासन की पहचान है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Teachers Bharti 2025: शिक्षकों के समायोजन के आदेश के बाद शिक्षक भर्ती पर CM विष्‍णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा

Advertisment

साथ में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव पी. दयानंद सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। ढाबे पर सबने साथ बैठकर भोजन किया और सामान्य बातचीत का आनंद लिया।

लोगों ने कहा- ऐसा नेता ही चाहिए

ढाबे पर मौजूद ग्रामीणों और यात्रियों ने मुख्यमंत्री की सादगी और सरल व्यवहार की जमकर तारीफ की। एक स्थानीय निवासी ने कहा, मुख्यमंत्री को इस तरह हमारे बीच बैठा देखकर बहुत अच्छा लगा। यही तो असली नेता की पहचान होती है।

ये खबर भी पढ़ें: CG High Court: पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बदहाली पर हाईकोर्ट की टिप्‍पणी, पूछा कब शुरू होंगी ई-बसें? सरकार को भेजा नोटिस

Advertisment

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

cm vishnudeo sai Raigarh Dhaba Sushasan Tihar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें