/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News_20251019_212000_0000.webp)
CG News: जशपुर जिले के ग्राम कण्डोरा में रविवार को आयोजित अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद (Akhil Bharatiya Rautia Samaj Vikas Parishad) के महासम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudeo Sai) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने 20 लाख रुपये की लागत से बने कुनकुरी स्थित रौतिया समाज सामुदायिक भवन (Community Hall) का लोकार्पण किया और 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए रौतिया भवन का भूमिपूजन किया।
करमा अखरा निर्माण और रायपुर में मार्ग के लिए निधि स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने समाज की मांगों को ध्यान में रखते हुए ग्राम कण्डोरा में करमा अखरा (Karma Akhara) निर्माण के लिए 50 लाख रुपये और रायपुर में रौतिया भवन पहुंच मार्ग (Rautia Bhawan Road) के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने इस अवसर पर वीर शहीद बख्तर साय (Bakhtar Sai) और मुण्डल सिंह (Mundal Singh) के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
“करमा महोत्सव हमारी संस्कृति की आत्मा”
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि करमा महोत्सव (Karma Festival) हमारी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है, जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा “एकादशी करमा और दशहरा करमा जैसे पर्व समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।”
सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए बोले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की गारंटियों को तेज़ी से लागू कर रही है। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं।
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना (Mahatari Vandan Yojana) के माध्यम से प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए प्रति मानक बोरा दर को 5500 रुपये किया गया है।
साय ने कहा कि वर्ष 2047 तक “विकसित छत्तीसगढ़ (Developed Chhattisgarh)” का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लोगों से “वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local)” को अपनाने का आग्रह किया।
नक्सल उन्मूलन और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की बात
मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सल उन्मूलन (Naxal Elimination) की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। हाल ही में 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापसी की है।
उन्होंने कहा कि जशपुर में मेडिकल कॉलेज (Medical College), प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र और फिजियोथेरेपी कॉलेज (Physiotherapy College) की स्थापना की जाएगी।
करमा नृत्य में झूमे मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम के अंत में करमा पूजन स्थल पर पारंपरिक रीति से पूजा-अर्चना की और करम वृक्ष (Karam Tree) की डाली के चारों ओर मांदर की थाप पर नृत्य किया।
इस दौरान उनकी पत्नी कौशल्या साय (Koushalya Sai) और परिवारजन भी उपस्थित रहे। पूरा माहौल पारंपरिक संगीत, लोकनृत्य और उल्लास से सराबोर था।
यह भी पढ़ें: जशपुर में फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी: पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, कई अब भी फरार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें