Jora Mall Raipur: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को राजधानी रायपुर के जोरा स्थित नए और अत्याधुनिक मॉल का विधिवत उद्घाटन किया। शुभारंभ के दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान गणेश से सभी के कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने मॉल में स्थापित सर्वसुविधायुक्त सिनेमा हॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया और राज्य सरकार के सुशासन पर आधारित एक वीडियो भी देखा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ भारतमाला प्रोजेक्ट में 48 करोड़ का घोटाला उजागर: EOW की छापेमारी से हुआ खुलासा, कई ठिकानों से दस्तावेज जब्त
रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि यह मॉल न केवल आधुनिक वस्तुओं और सेवाओं का केंद्र बनेगा, बल्कि इसके माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि इस मॉल के खुलने से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी और राजधानी की जीवनशैली और भी अधिक समृद्ध होगी।
12 वर्षों की मेहनत के बाद मिली सफलता
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रतिष्ठान लगभग 12 साल पहले ट्रेजर आईलैंड के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन विभिन्न कारणों से यह लंबे समय तक अधूरा रहा। अब यह नया जोरा मॉल अपने पूर्ण स्वरूप में लोगों के लिए खुला है।
उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालक विजय झावर की प्रतिबद्धता और अनुभव की प्रशंसा की और सभी नागरिकों को बधाई दी।
जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह मॉल रायपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए आधुनिक शॉपिंग और मनोरंजन का बड़ा केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि रायपुर आज एक विकसित राजधानी के रूप में उभर रहा है और यह मॉल इस छवि को और मजबूत करेगा।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अमर अग्रवाल, अनुज शर्मा और मोतीलाल साहू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।