Advertisment

छत्तीसगढ़ में नवविवाहितों को भी मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ: सीएम साय ने किया ऐलान, ग्रामीणों से लिया फीडबैक

Mahatari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में नवविवाहितों को भी मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, CM साय ने किया ऐलान, ग्रामीणों से योजनाओं का लिया फीडबैक

author-image
Harsh Verma
Mahtari-Vandan-Yojana

Mahatari Vandan Yojana: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत अचानक माथमौर गांव का दौरा किया। यह दौरा बिना किसी पूर्व सूचना के हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री के पहुंचते ही गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई।

Advertisment

ग्रामीणों ने आस-पास लगे फूलों से सुंदर गुलदस्ता तैयार कर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और वहां मौजूद ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।

यह भी पढ़ें: बस्तर को रेल कनेक्टिविटी से मिलेगा नया जीवन: रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन परियोजना को केंद्र से मंजूरी, CM साय ने जताया आभार

मुख्यमंत्री ने शासकीय योजनाओं की जानकारी ली

नवविवाहिताओं को भी जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ

चौपाल में मुख्यमंत्री ने गांववासियों से शासकीय योजनाओं के लाभ की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई बहुओं को जल्द ही महतारी वंदन योजना (Mahatari Vandan Yojana) का लाभ मिलेगा। वहीं ग्राम सरपंचों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत पात्र परिवारों की सूची तैयार कर भेजने के लिए निर्देशित किया।

Advertisment

चौपाल में ग्रामीणों से संवाद

मुख्यमंत्री ने चौपाल की शुरुआत भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ की। उन्होंने ग्राम सरपंच को अपने पास बिठाया और पंचायत के विकास कार्यों एवं जनहित की योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से राशन दुकान संचालन, महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने महिलाओं से पूछा कि क्या उन्हें हर माह हजार रुपये की राशि समय पर मिल रही है।

नई घोषणाएं और विकास कार्यों की स्वीकृति

माथमौर में महुआ पेड़ की छांव तले लगी सीएम की चौपाल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माथमौर और आसपास के गांवों के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने कुवांरपुर (Kuwarpur) में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र (Electric Substation) की स्थापना की घोषणा की।

Advertisment

साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत फुलझर से चंदेला, तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर और पटपर टोला से चंदेला तक नई सड़कों के निर्माण की बात की।

कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय भवन की स्वीकृति

मुख्यमंत्री ने कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय (Naib Tehsildar Office) के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति दी। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए एसडीएम को बंदोबस्त कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही माथमौर में सामुदायिक भवन (Community Hall) के निर्माण की स्वीकृति भी दी गई। यह भवन ग्रामीणों को सामाजिक आयोजनों और बैठकों के लिए एक स्थायी सुविधा प्रदान करेगा।

Advertisment

माथमौर में महुआ पेड़ की छांव तले लगी सीएम की चौपाल

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री ने जनकपुर (Jankapur) में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल (Hospital) का निर्माण स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अस्पताल के निर्माण से आदिवासी अंचल के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुवांरपुर (Government Higher Secondary School Kuwarpur) में बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके भविष्य की करियर योजना पर बात की और गांव में स्कूल की व्यवस्था की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 9 मई को कांग्रेस निकालेगी तिरंगा यात्रा: वीर सैनिकों को करेगी सलाम, प्रदेश के सभी जिलों में होगी आयोजित

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें