Advertisment

CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana: CM विष्‍णुदेव साय सौंपेंगे अनुकंपा नियुक्ति पत्र, भूमिहीन श्रमिकों को मिलेंगे 10 हजार

CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana CM Vishnu Deo Sai Annoucements Update;  छत्‍तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इससे पहले मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज कई बड़ी घोषणा करने वाले हैं। आज सुबह 11 बजे न्‍यू सर्किट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया

author-image
Sanjeet Kumar
CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana

CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana

CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana: आज छत्‍तीसगढ़ में चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इससे पहले मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज कई बड़ी घोषणा करने वाले हैं। आज सुबह 11 बजे न्‍यू सर्किट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां सीएम साय नगरीय निकाय के सोपान कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। जहां नगरीय निकायों में परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति (CG Compassionate Appointment) आदेश दिए जाएंगे।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1881046037051355586

इसी के साथ ही प्रदेश को करोड़ों की सौगात दी जाएगी। इसी के साथ ही भूमिहीन कृषि मजदूर योजना (CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana) का शुभारंभ मुख्‍यमंत्री (CM Vishnu Deo Sai Annoucements Update) करेंगे। इसका प्रदेश के 5 लाख 62 हजार मजदूरों को लाभ मिलेगा। इन मजदूरों को करीब 10 हजार रुपए सालाना प्रोत्‍साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे।

हर साल 5.62 लाख मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार

छत्‍तीसगढ़ में आज से भूमिहीन कृषि (CG Farmers News) मजदूर योजना (CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana) लागू हो जाएगी। इस योजना के शुभारंभ के साथ ही मोदी की एक और गारंटी पूरी हो जाएगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गारंटी दी थी। इसी के तहत प्रदेश (CM Vishnu Deo Sai Annoucements Update) के करीब 5 लाख 62 हजार मजदूरों (CG Farmers News) के लिए यह योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत प्रदेश के ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को अब हर साल 10-10 हजार रुपए प्रोत्‍साहन के रूप में दिए जाएंगे।

अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपेंगे सीएम साय

प्रदेश में नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकायों में (CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana) अनुकंपा नियुक्ति (CG Compassionate Appointment) को लेकर 353 नए पद स्वीकृत थे। अब इन पदों की प्रतिपूर्ति के लिए आज सीएम विष्‍णुदेव साय इस विभाग में अपने कार्यों का निर्वहन करने वाले कर्मचारियों (CM Vishnu Deo Sai Annoucements Update) के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश पत्र सौंपेंगे। कार्यक्रम में डिप्‍टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव (Arun Sao) भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान 6 जलप्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जिनकी कीमत 270 करोड़ है। इसी के साथ 155.38 करोड़ रुपए के 813 विकास कार्यों का शिलान्‍यास भी करेंगे। 15.25 करोड़ के 70 कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: महंगी पड़ेगी चारधाम यात्रा: इस राज्य में घुसने के लिए अब देना होगा Green Tax, इन वाहनों पर मिलेगी छूट

इन संभागों में दी जाएगी अनुकंपा नियुक्ति

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अफसरों के अनुसार नगर निगमों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में अनुकंपा नियुक्ति (CG Compassionate Appointment) की जाना है। कुल 353 नवीन पदों की स्वीकृति के अनुसार रायपुर (CG Bhumihin Krishi Majdur Yojana) संभाग के नगरीय निकायों के लिए 102 पद स्‍वीकृत हैं। दुर्ग संभाग 144, बिलासपुर संभाग 78, सरगुजा संभाग 16, बस्तर संभाग के लिए 13 पद स्‍वीकृत किए गए हैं। जिनको नियुक्ति आदेश पत्र सौंपा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Cg News: बंसल न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर, आज 3 बजे से लग जाएगी आचार संहिता

Advertisment
cg  code of conduct Chhattisgarh Elections Chief Minister Vishnu Deo Sai Compassionate Appointment Letters
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें