Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) जिलों का दौरा कर रहे हैं। आज 19 मई को सुबह 10 बजे वे हेलीकॉप्टर से रवाना हुए और गौरेला जिले में पहुँचेे।जहां समाधान शिविर में शामिल होकर जन चौपाल लगाई। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। वहीं लोगों की समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए।
इसी बीच पानी की समस्या की शिकायत मिलने पर सीएम विष्णुदेव साय ने पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई और कहा कि काम करना है तो ठीक से करिए, काम करना पड़ेगा, नहीं तो सस्पेंड होने के लिए तैयार हो जाइये। इस सख्ती के बाद से पीएचई विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के सभी अधिकारियों को इस भीषण गर्मी में लोगों की पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
PHE के सब इंजीनियर को लगाई फटकार
आज सीएम विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर (Vishnu Deo Sai) गौरेला में पहुंचा, जहां जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। चुकतीपानी गांव में चौपाल के दौरान लोगों ने पानी की समस्याओं को लेकर शिकायत की। इस पर सीएम ने PHE के सब इंजीनियर को फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ‘काम करो या फिर सस्पेंड होने को तैयार रहो’। ‘ये सरकार का काम है कोई मजाक नहीं’। सीएम ने फटकारते हुए कहा- गेट आउट।
किसी भी जिले में अचानक पहुंच सकते हैं सीएम
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूरी तरह फ्लेक्सिबल रखा गया है। वे किसी भी जिले में बिना पूर्व सूचना के निरीक्षण कर सकते हैं। प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जनता को योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें: CG Pre Monsoon: IMD ने जारी किया पूरे छत्तीसगढ़ में तीन दिन का यलो अलर्ट, जारी की तेज आंधी-बारिश की चेतावनी
जन चौपाल में मिल रहा जनता को समाधान
सुशासन तिहार के दौरान जन चौपालों का आयोजन मुख्यमंत्री साय (Vishnu Deo Sai) की खास पहल है। इसके तहत वे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आम नागरिकों से सीधे संवाद कर रहे हैं। चौपाल के माध्यम से लोग अपनी शिकायतें, समस्याएं और सुझाव सीधे मुख्यमंत्री के सामने रख पा रहे हैं।
पिछले सप्ताह किया था बस्तर और दंतेवाड़ा का दौरा
मुख्यमंत्री साय ने पिछले सप्ताह बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों का दौरा कर वहां की जमीनी स्थिति का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने अफसरों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए थे। अब वे लगातार अन्य जिलों का निरीक्षण कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Teachers Samayojan Update: छत्तीसगढ़ के सात हजार स्कूलों को मिलेंगे शिक्षक, CM विष्णुदेव साय ने दिया बड़ा आदेश
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇