Advertisment

छत्तीसगढ़ में अवैध शराब कारोबार पर सख्ती: CM साय के निर्देश पर आबकारी विभाग के 3 अधिकारी निलंबित, 6 को नोटिस जारी

CG Excise Department Action: छत्तीसगढ़ में अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई, CM साय के निर्देश पर तीन अधिकारी निलंबित, छह को नोटिस जारी

author-image
Harsh Verma
CG CM Vishnu Deo Sai Jashpur Kanker Visit

CG Excise Department Action: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 'जीरो टॉलरेंस' की नीति लागू कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के तीन जिलों के अधिकारियों पर सख्त कदम उठाए हैं।

Advertisment

राज्य स्तरीय उड़नदस्ते की छापामार कार्रवाई में बलौदाबाजार, महासमुंद और राजनांदगांव में अवैध शराब का मामला सामने आया। इसके बाद तीन सर्किल अधिकारियों को निलंबित और छह वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया।

बलौदाबाजार में जब्त हुई 104 पेटी विदेशी शराब

अप्रैल माह में बलौदाबाजार जिले के ग्राम बनसांकरा में की गई छापामार कार्रवाई में मध्यप्रदेश से लाई गई 104 पेटी विदेशी शराब जब्त की गई। जांच में पाया गया कि इस मामले में क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी मोतिन बंजारे की लापरवाही सामने आई। उन्हें निलंबित किया गया, जबकि जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह और मंडल प्रभारी जलेस सिंह को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

महासमुंद जिले में बागबाहरा से मिली देशी-विदेशी शराब

3 मई 2025 को महासमुंद जिले के बागबाहरा से 14 पेटी देशी शराब, 8 पेटी गोवा ब्रांड, 14 पेटी ओडिशा की बीयर और 13 नग विदेशी शराब जब्त की गई। इस पर वृत्त प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा को निलंबित किया गया, जबकि जिला अधिकारी निधिश कोष्ठी और मंडल प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज को नोटिस दिया गया।

Advertisment

राजनांदगांव में फार्म हाउस से मिला बड़ा शराब जखीरा

डोंगरगढ़ क्षेत्र के करवारी-लतमर्रा मार्ग स्थित एक फार्म हाउस से छापेमारी में 432 पेटी विदेशी शराब, भारी संख्या में बोतलें, ढक्कन, लेबल और 4,000 नग नकली होलोग्राम जब्त किए गए। इस पर वृत्त प्रभारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया, जबकि तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त यदुनंदन राठौर और मंडल प्रभारी संदीप सहारे को नोटिस थमाया गया।

अधिकारियों को चेतावनी, आगे से होगी तत्काल कार्रवाई

मुख्यमंत्री साय ने साफ कहा है कि राज्य में किसी भी हाल में अवैध शराब का कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा। आबकारी सचिव मुकेश बंसल और आयुक्त श्याम धावडे ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि अवैध शराब से जुड़ी किसी भी जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करें, वरना संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG के सुदूर गांव दलदली में पहुंचे सीएम साय: जल संकट से लेकर आवास तक की कर दी ऐतिहासिक घोषणाएं, 66 गांवों को मिलेगा पानी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें