CM Sai And Sri Sri Ravishankar Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आध्यात्मिक गुरु रविशंकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भेंट किया। रविशंकर 1000 साल पुराने सोमनाथ मंदिर के खंडित शिवलिंग अवशेष लेकर आए थे।
उन्होंने इसे श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की योजना साझा की। दोनों के बीच ग्रामीण विकास से जुड़े एमओयू (MoU) पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीकस्वरूप जशपुर (Jashpur) जिले में स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग – मधेश्वर पहाड़ (Madheshwar Pahad) का छायाचित्र रविशंकर को भेंट किया। इसके साथ ही, उन्होंने बस्तर आर्ट (Bastar Art) में बनी नंदी (Nandi) की प्रतिकृति भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
सोमनाथ मंदिर के खंडित शिवलिंग के दर्शन
रविशंकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे अपने साथ 1000 साल पुराने सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) के खंडित शिवलिंग (Shivling Remains) के अवशेष लेकर आए हैं। यह अवशेष सदियों से एक अग्निहोत्री परिवार द्वारा सुरक्षित रखा गया था। अब इसे पूरे देश में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ ले जाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित उपस्थित व्यक्तियों ने इस प्राचीन शिवलिंग के दर्शन किए और अपनी आस्था प्रकट की।
ग्रामीण विकास को लेकर चर्चा
पूर्व में कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के तहत छत्तीसगढ़ सरकार और व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया (Vyakti Vikas Kendra India) के बीच हुए एमओयू (MoU) को लेकर चर्चा हुई।
इस समझौते का उद्देश्य –
- ग्रामीण विकास (Rural Development)
- आजीविका सृजन (Livelihood Generation)
- संपूर्ण ग्रामीण कल्याण (Holistic Rural Welfare)
इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दोनों पक्षों ने विस्तृत चर्चा की।
शंखनाद महासत्संग में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
रविशंकर ने मुख्यमंत्री साय को रायपुर (Raipur) स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Pt. Deendayal Upadhyay Auditorium) में आयोजित “शंखनाद महासत्संग (Shankhnad Mahasatsang)” में शामिल होने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री ने इस निमंत्रण के लिए रविशंकर का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मंत्री लखनलाल देवांगन को नोटिस: BJP महामंत्री ने कहा कि पार्टी में सबके लिए नियम समान, जानें पूरा मामला