CG CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज 11 अप्रैल को CBD कॉम्प्लेक्स, नवा रायपुर पहुंचकर झरिया अल्काइन वाटर बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक ई-ऑटो परिवहन सेवा की भी शुरुआत की, जिसे महिला स्व-सहायता (CG CM Vishnu Deo Sai) समूहों (SHG) द्वारा संचालित किया जाएगा। इस योजना से 40 महिलाओं को सीधे रोजगार मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
रायपुर शहर में स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिला है। इसी के साथ ही राजधानी की सड़कों पर अब ई-रिक्शा चलाती हुईं भी नजर आने वाली हैं। इसकी शुरुआत आज से हो गई है। वहीं यात्रियों को भी अब यात्रा में सुगमता और कम किराया देना पड़ेगा।
130 किमी के दायरे में चलेगी ई-ऑटो सेवा
नवा रायपुर में शुरू की गई ई-ऑटो पब्लिक ट्रांसपोर्ट (CG CM Vishnu Deo Sai) सेवा शहर के आवासीय क्षेत्रों, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी को जोड़ेगी। यह सेवा 130 किलोमीटर के दायरे में संचालित होगी, जिससे नागरिकों को पर्यावरण अनुकूल और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना न केवल (CG CM Vishnu Deo Sai) पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर बनाई गई है, बल्कि इससे महिला स्व-सहायता समूहों को रोजगार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य लैंड रूरल वुमन एम्पावरमेंट के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
ये खबर भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने टीम मेंबर के साथ बनाई रील, हो गई वायरल
झरिया अल्काइन वाटर प्लांट से स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता
मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए झरिया अल्काइन (CG CM Vishnu Deo Sai) वाटर बॉटलिंग प्लांट का उद्देश्य नागरिकों को शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक पेयजल उपलब्ध कराना है। यह प्लांट रोजगार सृजन के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन को भी मजबूती देगा।
ये खबर भी पढ़ें: Korba के एक गांव में मिला किंग Cobra, 10 फीट लंबा विशालकाय सांप देख भागे लोग!