CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने राजधानी में समाजसेवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम (Arvind Netam) से मुलाकात की। यह मुलाकात सौजन्य भेंट के रूप में हुई, लेकिन इसमें गंभीर सामाजिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने नेताम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के हालिया प्रतिष्ठित आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए जाने पर उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें: CG Boda Vegetable: छत्तीसगढ़ में इस सब्जी की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप! स्वाद में मटन से आगे और सेहत में सुपरफूड
संघ के कार्यक्रम में नेताम की भूमिका पर मुख्यमंत्री ने जताया सम्मान
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अरविंद नेताम जैसे आदिवासी समाज के अनुभवी और विचारशील नेताओं का इस तरह के राष्ट्रीय मंचों पर सम्मान मिलना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और जागरूक करने का काम करते हैं। नेताम द्वारा संघ के मंच पर मतांतरण (Conversion), नक्सलवाद (Naxalism), पर्यावरण (Environment) और आदिवासी विकास (Tribal Development) जैसे विषयों पर दिए गए वक्तव्य की मुख्यमंत्री ने सराहना की।
नक्सलवाद पर नेताम ने जताई चिंता
इस अवसर पर नेताम ने अपने संबोधन में यह स्पष्ट किया था कि नक्सलवाद जैसी गंभीर समस्या का समाधान केवल सरकार या किसी एक संगठन के बूते का नहीं है, बल्कि इसके लिए संघ (RSS), समाज और सरकार तीनों को मिलकर प्रयास करना होगा।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे नक्सल उन्मूलन के प्रयासों की तारीफ की, साथ ही इसे जड़ से खत्म करने की जरूरत बताई।
विकास और भूमि अधिकार पर रखी स्पष्ट मांग
नेताम ने आदिवासी समाज के अधिकारों की बात करते हुए कहा कि विकास कार्यों में आदिवासियों की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) की बजाय लीज व्यवस्था (Lease System) को प्राथमिकता देने और डिलिस्टिंग आंदोलन (Delisting Movement) के संदर्भ में राज्य और केंद्र सरकार से ठोस कानून बनाने की अपेक्षा भी जताई।
मुलाकात में अन्य लोग भी रहे उपस्थित
इस भेंट में नेताम की पत्नी डॉ. प्रीति नेताम (Dr. Preeti Netam) और युवा सामाजिक नेता विनोद नागवंशी (Vinod Nagwanshi) भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सभी से समाज हित में मिलकर काम करने का आह्वान किया।