हाइलाइट्स:
- सीएम विष्णुदेव साय ने गरियाबंद जिले के मडेली गांव का दौरा किया।
- सीएम ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
- समाधान शिविर योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया।
CM Vishnu Deo Sai Madeli Gaon Visit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के तहत गरियाबंद जिले के मडेली गांव का दौरा किया। उन्होंने छुरा जनपद पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में हिस्सा लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
पीपल के पेड़ के नीचे लगी चौपाल
मुख्यमंत्री ने मडेली गांव में पीपल के पेड़ की छांव में चौपाल लगाई, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। चौपाल में मौजूद लोगों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक सबकी बात सुनी और तुरंत समाधान का भरोसा दिलाया।
शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी (CM Vishnu Deo Sai Madeli Gaon Visit Samadhan Shivir)
समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए थे। मुख्यमंत्री साय ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं के बारे में जानकारी ली। शिविर के दौरान कई योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण भी किया गया।
अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से अपनी रोजमर्रा की समस्याओं के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों के बारे में बात की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
समाधान शिविर से मिली राहत
शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री से सीधे बात कर उन्हें अपनी परेशानियां बताने का मौका मिला। शिविर में समस्याओं का त्वरित समाधान देख लोगों ने मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की।
CG 150 Crore Fraud: जशपुर में फर्जी NGO बनाकर 150 करोड़ की ठगी, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
CG 150 Crore Fraud: जशपुर पुलिस ने 150 करोड़ की ठगी के मामले में एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए रत्नाकर उपाध्याय और अनिता उपाध्याय को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..