Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ‘सुशासन तिहार’ (Good Governance Festival) के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) का हेलिकॉप्टर आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम गबरा में उतरा। यहां उन्होंने निर्माणाधीन सिद्ध बाबा जलाशय (Siddh Baba Reservoir) का निरीक्षण किया और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली।
बरगद की छांव में जनचौपाल, ग्रामीणों से खुलकर संवाद
इसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम झूरानदी पहुंचे, जहां उन्होंने बरगद पेड़ की छांव में जनचौपाल आयोजित की। ग्रामीणों ने पेंशन, राशन, सड़क, आवास और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याएं खुलकर साझा कीं। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले यही पूछा, “क्या आपको शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है?” इस पर ग्रामीणों ने कुछ योजनाओं में लाभ मिलने की पुष्टि की तो कई परेशानियों की भी शिकायत की।
समस्याओं पर तत्काल निर्देश, विकास योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री साय ने जनचौपाल में ग्रामीणों की बातें गंभीरता से सुनते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए और इसके लिए किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी मौके पर उन्होंने 5 करोड़ रुपये की लागत से एक उच्चस्तरीय पुल (High-Level Bridge) स्वीकृत किया। ग्राम झूरानदी में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल (Higher Secondary School) के निर्माण की घोषणा की गई, जबकि भोरमपुर में नया पंचायत भवन (New Panchayat Building) बनाने की बात कही।
पर्यावरण और शिक्षा को भी दी प्राथमिकता
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों से संवाद कर उन्होंने पढ़ाई में मन लगाने और मेहनत करने की प्रेरणा भी दी। इस पूरे कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Vijay Sharma) भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: दुर्ग में कचरा फेंकने को लेकर विवाद: महिला ने आरी से किया हमला, एक ही परिवार के तीन लोग घायल
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने किया सुसाइड: फांसी लगाकर दी जान, विभागीय अफसरों पर लग रहा ये गंभीर आरोप