CM Vishnu Deo Sai Govt 1 Year Achievements: छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल 13 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजेपी सरकार के एक साल के कामों और उपलब्धियों को जनता के समक्ष पेश किया है। सीएम ने विष्णु की पाती के नाम से जन संदेश जारी किया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जीडीपी 10 लाख करोड़ हो जाएगी। इस लक्ष्य को हम 2028 तक पूरा कर लेंगे। इसके लिए सरकार तेजी से काम कर रही है।
प्रेसकॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा सरकार (CM Vishnu Deo Sai Govt 1 Year Achievements) के एक साल पूरे हो गए हैं। पूरे मंत्रिमंडल और संगठन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई। जनता का आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने ऐतिहासिक जनादेश दिया और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका दिया। हमने एक साल विश्वास का साल दिया है।
मोदी की गारंटी की पूरी
सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार (CM Vishnu Deo Sai Govt 1 Year Achievements) में लोगों के बीच अविश्वास का माहौल बन गया था। लोकतंत्र पर खतरा मंडराने लगा था। जनता के विश्वास से हमारी सरकार में फिर से लोकतंत्र को कायम करने और संविधान की रक्षा करने का काम हमने किया है। मोदी की गारंटी पूरी की जा रही है। हमारी सरकार ने जो वादे किउए हैं उन्हें हम पूरा कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP-CG Weather Update: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड, इन जिलों में जमी ओंस की बूंदे
हमारी सरकार में एक साल में ये हुआ
सीएम ने कहा कि 1 साल में सुशासन की सरकार (CM Vishnu Deo Sai Govt 1 Year Achievements) जनता के सामने रखा है। इस दौरान हमने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है। गुनहगारों पर एक्शन हुआ है। किसानों को न्याय मिला है। धान का कटोरा अब भरा हुआ है। महतारियों का वंदन, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ, सीजीपीएससी युवाओं के साथ न्याय किया जा रहा है। ये सब हमारी सरकार के एक साल के कार्यकाल में हुआ है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, डिप्टी सीएम अरुण साव, समेत अन्य मंत्री मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़ें:CG लोहारीडीह हत्याकांड अपडेट: जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर दोबारा होगा पीएम, कब्र से निकाली शिव प्रसाद की लाश