Advertisment

सुकमा के तोंगपाल पहुंचे CM साय: सुशासन तिहार के तहत 16 करोड़ से अधिक विकास कार्यों की दी सौगात, लाभार्थियों से की बातचीत

Sukma Sushasan Tihar: सुकमा के तोंगपाल पहुंचे CM साय, सुशासन तिहार के तहत 16 करोड़ से अधिक विकास कार्यों की दी सौगात, लाभार्थियों से की बातचीत

author-image
Harsh Verma
Sukma Sushasan Tihar

Sukma Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा चलाया जा रहा सुशासन तिहार अभियान (Sushasan Tihar Abhiyan) अब अपने अंतिम चरण में है। इस अभियान के तहत राज्य भर में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

Advertisment

आज मुख्यमंत्री साय सुकमा जिले के तोंगपाल (Tongpal, Sukma) पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक नृत्य, फूल-मालाओं और गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टीचर की हत्या का खुलासा: इंजीनियर पति निकला हत्यारा, यूट्यूब से सीखी प्लानिंग, मर्डर को बनाया एक्सीडेंट

समाधान शिविर में जनसंवाद और समस्याओं का त्वरित निपटारा

 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तोंगापाल पहुंचे

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समाधान शिविर में भाग लिया, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलने में कोई परेशानी न हो।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने शिविर में लगे विभिन्न सरकारी स्टालों  का अवलोकन भी किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए।

16 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण

  • कुकानार से बढ़ाईपारा तक 4.80 किमी सड़क: ₹4.03 करोड़

  • चिंतलनार से किस्टारम तक 4.50 किमी सड़क: ₹1.52 करोड़

  • बुरकापाल से तोकनपल्ली तक 3.86 किमी सड़क: ₹1.24 करोड़

  • मुकरम से तोंगपल्ली तक 5 किमी सड़क: ₹1.24 करोड़

  • गादीरास से मानकापाल तक 12 किमी सड़क और 13 पुल-पुलियों का निर्माण: ₹6.86 करोड़

  • सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग से कासरगुड़ा तक 2 किमी सड़क: ₹1.34 करोड़

प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह (Subodh Singh), सचिव डॉ. बसवराजू एस (Dr. Basavaraju S), सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव (Devesh Dhruv), और पुलिस अधीक्षक किरण चौहान (Kiran Chauhan) सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisment

विकास के साथ संवाद को भी दी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य केवल योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं बल्कि जनसंवाद और पारदर्शिता को मजबूत करना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के शिविर दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार की पहुंच सुनिश्चित करते हैं।

यह भी पढ़ें: रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में अव्यवस्था: हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी नहीं आया सरकार का जवाब, कोर्ट से मांगा और समय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें