Advertisment

छत्तीसगढ़ में 19 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक: नगरीय निकाय चुनाव से पहले लग सकती है कई फैसलों पर मुहर

CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में 19 जनवरी को साय कैबिनट की बैठक, नगरीय चुनाव से पहले लग सकती है कई फैसलों पर मुहर

author-image
Harsh Verma
CG Cabinet Meeting

CG Cabinet Meeting: नगरीय चुनाव की तारीखों को लेकर चल रही अटकलों के बीच, कैबिनेट की बैठक रविवार (19 जनवरी) को आयोजित की जाएगी। ऐसी संभावना है कि सोमवार को आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है।

Advertisment

यह बैठक आचार संहिता लागू होने से पहले कैबिनेट की आखिरी बैठक हो सकती है, जिससे इसमें महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं। यह बैठक मंत्रालय में सुबह साढ़े 11 बजे होगी और इसमें चुनाव से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चमत्कारी नगाड़ा: संकट आने पर खुद से बजेगा, अपनी जगह से हिलेगा नहीं, ये गलती की तो होगा विनाश!

चुनाव से पहले कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती सरकार 

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में सरकार चुनाव से पहले कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है। आज चुनाव आयोग सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों और पांच विभागों के प्रमुख सचिवों तथा सचिवों के साथ बैठक कर रहा है।

Advertisment

इसके अलावा, यह भी संभावना जताई जा रही है कि निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखें 20 जनवरी को घोषित की जा सकती हैं।

18 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची की जाएगी जारी 

गौरतलब है कि 18 जनवरी को इन चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि आचार संहिता लागू होने से पहले, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को अपने कैबिनेट की बैठक बुलायी है।

चर्चा है कि सोमवार सुबह चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है, और आचार संहिता लागू होने से पहले कैबिनेट में कुछ अहम घोषणाएं भी हो सकती हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ बीजेपी इलेक्‍शन: किरण सिंहदेव ही बने रहेंगे प्रदेशाध्‍यक्ष, निर्वाचन अधिकारी विनोद तावड़े ने की घोषणा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें