/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dZg70ZwB-CG-Cabinet-Meeting.webp)
CG Cabinet Meeting
हाइलाइट्स
कैबिनेट बैठक 10 अक्टूबर को आयोजित
धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू
100 स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती
CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर, नवा रायपुर में राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक आयोजित होगी। साय कैबिनेट की इस बैठक में धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू करने पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा NHM कर्मचारियों और राज्योत्सव की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है। इससे पहले पिछली बैठक 30 सितंबर को हुई थी।
पिछली बैठक में लिए गए निर्णय
पिछली कैबिनेट बैठक में 100 स्पेशल एजुकेटर के पदों पर सीधी भर्ती का फैसला किया गया। मंत्रिपरिषद ने दिव्यांगजनों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (NDFDC) की बकाया ऋण राशि ₹24,50,05,457 (चौबीस करोड़ पचास लाख पांच हजार चार सौ सत्तावन रुपए) को एकमुश्त वापस करने का निर्णय लिया।
भर्ती एवं पदोन्नति नियम में छूट का फैसला
मंत्रिपरिषद ने स्पेशल एजुकेटर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के भर्ती एवं पदोन्नति नियम-2019 में एक बार के लिए छूट देने का फैसला किया है। यह ध्यान देने योग्य है कि वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग को राज्य में 100 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती की अनुमति दी है। शिक्षा विभाग के भर्ती नियम-2019 को थोड़ा ढीला करते हुए, स्पेशल एजुकेटर के पदों पर सीधी भर्ती चयन परीक्षा के बजाय एक बार मेरिट के आधार पर करने की मंजूरी मंत्रिपरिषद ने दी थी।
ये भी पढ़ें: CG IFS Transfer: प्रेम कुमार वन विकास लिमिटेड के एमडी बने, संजीता गुप्ता बनीं लघु वन उपज संघ की कार्यकारी संचालक
CG State Bar Council: चुनाव की मतगणना 13 से, मतपेटियां स्ट्रांग रूम में सुरक्षित, 24 अक्टूबर तक चलेगी वोटों की गिनती
CG State Bar Council: छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चुनाव (Chhattisgarh State Bar Council Election 2025) के लिए मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी चल रही है। मतपेटियों को स्टेट बार के दफ्तर में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। वोटों की गिनती 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगी, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-State-Bar-Council.webp)
चैनल से जुड़ें