/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CG-Cabinet-Minister-1.webp)
CM Vishnu Deo Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 2 मार्च (रविवार) को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे से नया रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में होगी। इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है और 3 मार्च को साय सरकार का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: मूलवासी बचाओ मंच के प्रमुख को किया गिरफ्तार, नक्सल फंडिंग मामले में हुई गिरफ्तारी
वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट
/bansal-news/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/08022024/08_02_2024-op_chaudhary_budget_2024_present_8275890_125930824.jpg)
साय सरकार का मुख्य बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होने की संभावना है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट पेश करेंगे, जिसमें कई नई योजनाओं और घोषणाओं को शामिल किया जाएगा।
बजट तैयार करने की प्रक्रिया
वित्त विभाग ने बजट प्रस्ताव तैयार करने से पहले सभी विभागों को निर्देश दिया था कि वे पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इसी के आधार पर बजट का मसौदा तैयार किया गया है।
हर वर्ग के लिए लाभदायक होगा बजट: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि प्रदेश का मुख्य बजट हर वर्ग के लिए लाभदायक होगा। सरकार राज्य के आर्थिक विकास की गति को तेज करने पर कार्य कर रही है। साथ ही, शासन में सुधार (रीफॉर्म) और सुशासन (गुड गवर्नेंस) पर विशेष फोकस रहेगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निर्वाचन कार्य में लापरवाही: सहायक अभियंता और शिक्षक निलंबित, नशे की हालत में मिले थे दोनों कर्मचारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें