Advertisment

सेड़वा कैंप में रात रुके सीएम विष्‍णुदेव साय: 10 महीने में 197 नक्‍सलियों को ढेर करने वाले जवानों का बढ़ाया हौसला

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Bastar Soldiers Camp Visit Photos Update; लगातार चल रहे नक्सल ऑपरेशन के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जवानों के साथ कैंप में रात बिताई।

author-image
Sanjeet Kumar
CG CM Vishnu Deo Sai/ Sedva Camp

CG CM Vishnu Deo Sai

CG CM Vishnu Deo Sai: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सल विरोध अभियान जारी है। इस अभियान के तहत नक्‍सलियों का खात्‍मा किया जा रहा है। छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी की विष्‍णुदेव साय सरकार बनने के बाद बीते 10 महीने में लगभग 30 मुठभेड़ हुई हैं। जहां जवानों ने डटकर मुकाबला करते हुए 197 नक्‍सलियों को ढेर कर दिया।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ से नक्‍सलियों का सफाया (CG CM Vishnu Deo Sai) करने के लिए जंगलों में कैंप लगाकर तैनात जवानों के बीच सोमवार की रात सीएम विष्‍णुदेव साय पहुंचे। जहां उन्‍होंने जवानों के साथ रात बिताई और उनसे चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया। इतना ही नहीं सीएम साय सेड़वा कैंप में रात भी रुके। ऐसा करने वाले वे प्रदेश के पहले मुख्‍यमंत्री हैं।

इन इलाकों में बनाए गए नए कैंप

CM Vishnu Deo Sai

प्रदेश में लगातार नक्सली ऑपरेशन (CG CM Vishnu Deo Sai) जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार की रात जवानों के बीच पहुंचे। जहां कैंप में जवानों के साथ सीएम ने रात बिताई। वे ऐसा करने वाले छत्‍तीसगढ़ के पहले मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। बता दें कि दक्षिण बस्तर, अबूझमाड़, उत्तर बस्तर समेत अन्य नक्‍सल प्रभावित इलाकों में नए कैंप तैयार किए गए हैं। इन्‍ही नए कैंपों में से एक बस्तरिया बटालियन कैंप सेड़वा भी है, जहां सीएम जवानों के बीच पहुंचे और उनके साथ रात रुके। इसी के साथ ही जवानों का उत्‍साहवर्धन‍ किया।

पिछले दस महीने में 30 मुठभेड़

साय सरकार (CG CM Vishnu Deo Sai) के प्रदेश में आने के बाद नक्‍सली ऑपरेशन में तेजी आई है। बस्तर में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी के चलते पिछले 10 महीने में बस्तर संभाग में 30 मुठभेड़ हुईं। इनमें 5 डीकेएसजेडसी, 10 डीवीसी, 35 एसीएम स्तर के कैडर समेत कुल 197 माओवादी को ढेर कर दिया। इसी अभियान के साथ ही प्रदेश सरकार ने नक्सलियों के लिए लोन वर्राटू अभियान, आत्मसमर्पण व पुनर्वास योजना के तहत घर वापस भी कराई जा रही है। इस अभियान के तहत 740 से ज्‍यादा माओवादियों ने सरेंडर किया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पैरोल पर गए 70 कैदी नहीं लौटे वापस: हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, डीजीपी जेल से मांगी ये रिपोर्ट

नियद नेल्‍लानार योजना के तहत खुल रहे कैंप

CG Sedwa Camp

सरकार (CG CM Vishnu Deo Sai) के द्वारा इस साल दक्षिण बस्तर में नए कैंप खोले गए हैं। इसी के चलते स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी ने बीजापुर और सुकमा जिले में 14 कैंप खोले हैं। इसके साथ ही नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 7 कैंप खोले गए हैं। इसके साथ ही नियद नेल्लानार योजना के तहत बस्तर संभाग में नए कैंप खोले जा रहे हैं। कैंप के खुलने के बाद वहां के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधा, राशन दुकान, आंगनबाड़ी समेत अन्‍य जरूरी सुविधाएं मिलने लगी हैं।

बस्‍तरिया बटालियन में 234 महिला बल

केंद्र सरकार के द्वारा 1 अप्रैल 2017 को बस्‍तरिया (CG CM Vishnu Deo Sai) बटालियन 241 वाहिनी सीआरपीएफ का गठन किया गया था। इस का उद्देश्‍य युवा बस्तर क्षेत्र के युवाओं को अपने क्षेत्र की रक्षा में भागीदारी देना था।

Advertisment

इसी के चलते भर्ती प्रक्रिया व प्रशिक्षण के बाद 15 जून 2018 को बस्तर के सेड़वा गांव में वाहिनी का मुख्यालय बनाया गया। जहां 712 बस्तरिया बटालियन में 234 महिला बल तैनात हैं। ये सभी दक्षिण बस्तर के मिनपा, कोंडापल्ली, डूब्बामरका, तुमालपाड़, टेकलगुडेम एवं पूवर्ती जैसे क्रिटिकल बेस कैंपों में कोबरा, सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ बस्तर फाइटर के साथ तैनात किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: मुंगेली टेमरी में धान खरीदी में गड़बड़ी: सहकारी समिति प्रभारी पर गिर सकती है गाज, किसानों ने किया था चक्‍काजाम

vishnu deo sai Bastar Soldiers Camp CG CM Vishnu Deo Sai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें