Advertisment

CG CM statement on Punjab : "पंजाब में नई सरकार बनने से बिगड़ी स्थिति"

CG CM statement on Punjab : "पंजाब में नई सरकार बनने से बिगड़ी स्थिति",

author-image
Bansal News
CG CM statement on Punjab :

रायपुर। CG CM statement on Punjab पंजाब में बने मौजूदा हालात को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है कि जब से पंजाब में नई सरकार बनी है, तब से वहां की स्थिति बिगड़ती जा रही है। यह बेहद दुर्भाग्य जनक है, बहुत मुश्किल से, बहुत परेशानी झेलकर बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाई, उसके बाद पंजाब शांत था। सीमावर्ती राज्य है, इसलिए इस तरह की घटना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Advertisment

अमृतपाल सिंह अब तक फरार

बता दें कि पंजाब में खालिस्तान समर्थित संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह अब तक फरार है। पंजाब पुलिस उसे ढूंढने में लगी हुई है। वहीं अमृतपाल पंजाब पुलिस की गिरफ्तारी से लगातार बच रहा है। बीते दिन पुलिस के महानिरीक्षक (IGP) सुखचैन सिंह गिल ने कहा है कि कैसे अमृतपाल ने पुलिस को चकमा दे दिया। अब कई सीसीटीवी वीडियो पुलिस के दावे की पुष्टि करते हुए सामने आए हैं।

पंजाब पुलिस ने जारी की हैं तस्वीरें

इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने प्रमुख अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें जारी कीं हैं। पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने इस संबंध में कहा है कि “अमृतपाल सिंह की अलग-अलग भेष में कई तस्वीरें हैं। हम ये सभी तस्वीरें जारी कर रहे हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें प्रदर्शित करें, ताकि लोग इस मामले में उसे गिरफ्तार करने में हमारी मदद कर सकें। पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी में मदद करने का अनुरोध किया गया है।

अमृतपाल सिंह के खिलाफ रासुका

दरअसल, अदालत को बताया गया है कि इस संबंध में पांच-छह प्राथमिकियां दर्ज हुई हैं। महाधिवक्ता ने अदालत को बताया है कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ रासुका (एनएसए) लगाया गया है। अमृतसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मजिस्ट्रेट से सिफारिश किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल सिंह और ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ विस्तृत अभियान चलाया था, लेकिन अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Advertisment
Chief Minister Bhupesh Baghel Punjab punjab government CG CM statement on Punjab Punjab situation statement of Bhupesh Baghel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें