रायपुर। सीजी में सीएम बघेल का नववर्ष मिलन कार्यक्रम शुरू हो गया है। जहां सीएम सुबह 9 बजे गंधी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। यहां के कार्यक्रम के बाद सीएम दोपहर 13 बजे प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर वे दुर्ग के कुरूदडीह रवाना होंगे।
विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल —
आपको बता दे नए साल पर नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर कई बड़ी सौगात देने वाले हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सवेरे 9 बजे गांधी मैदान सिटी कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे 11 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह और 12 बजे प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दुर्ग जिले के ग्राम कुरूदडीह के लिए रवाना होंगे। आपको बता दें इस अवसर पर श्रमिकों को कंबल वितरण किए जाएंगे। सीएम भूपेश बघेल श्रमिकों को वितरण करेंगे। आपको बता दें 1 हजार पंजीकृत श्रमिकों को से कंबल वितरित किए जाएंगे। इतना ही नहीं यहां नोनी सशक्तिकरण योजना, खेल प्रोत्साहन योजना, ई रिक्शा सहायता योजना की भी सौगात देंगे। जिसमें 2 करोड़ 18 लाख 50 हजार की राशि का वितरण करेंगे।