रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली की खरीदारी करने शनिवार की शाम अचानक रायपुर के गोल बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने दिवाली पूजन की सामग्री, गुजराती मिष्ठान भंडार से मिठाई और हिंद स्पोर्टिंग मैदान से पटाखे खरीदे।
मिट्टी के दीए खरीदने की अपील
सीएम ने लगभग एक हजार रुपए के पटाखे यहां से खरीदे। इस मौके पर उनके साथ संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर भी साथ थे। इस दौरान सीएम ने गुप्ता गली में स्थानीय को कुम्हारों से मिट्टी के दीए और मटकी खरीदी। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को लौंग-इलायची खिलाकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि बाजार में रौनक है। उन्होंने सभी को दीपावली की बधाई दी। प्रदेशवासियों से मिट्टी के दीये खरीदने की अपील की।
बधाई और शुभकामनाएं दीं
बता दें कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया उत्पाद को प्रमोट करने के उद्देश्य से प्रदेशवासियों से स्थानीय स्तर पर तैयार सामग्री खरीदने की अपील की। उन्होंने लोगों को धनतेरस और दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने लोगों से दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीप जला कर अपने घर-आंगन को रौशन करने अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मिट्टी के दीये हमारे कुम्भकार बंधुओं द्वारा बड़ी ही लगन और मेहनत से इस आशा के साथ तैयार किए जाते है कि दीपावली के अवसर पर लोग उनके दीये खरीदेंगे और दीवाली में जलायेंगे। मिट्टी के दीया खरीदने से कुम्भकार बंधुओं की मेहनत का प्रतिफल उन्हें मिलेगा और हम सबके सहयोग से उनकी दीवाली भी धूम-धाम से मनेगी।
व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग करें
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा परंपरागत व्यवसाय, हस्तशिल्प एवं कला को बढ़ावा दिया जा रहा हैं, ताकि इससे जुड़े परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो और वह भी तरक्की करें। छत्तीसगढ़ में हजारों कुम्हार परिवार अपने परंपरागत पेशे से जुड़े हुए है और मिट्टी विभिन्न प्रकार के बर्तन और सामग्री तैयार कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम सबका यह दायित्व है कि हम उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग करें व उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के सामग्री क्रय कर उनके व्यवसाय को प्रोत्साहित करें।
जरूर पढ़ें- MP Breaking News : धनतेरस पर ली ₹40 हजार की रिश्वत, सहकारिता विभाग का इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार
जरूर पढ़ें- Ujjain Bribe News : बिजली कंपनी का सहायक यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार
जरूर पढ़ें- mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
जरूर पढ़ें- CG Police Recruitment : SI भर्ती परीक्षा स्थगित, जानिए क्या है वजह
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे