Advertisment

"इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ", झीरम घाटी कांड की जांच पर सीएम ने दिया बयान

25 मई 2023 के दिन झीरम घाटी कांड (Jhiram Ghati Naxal Attack) के लिए 10 साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन अब तक यह मुद्दा ठंडा नहीं पड़ा है।

author-image
Bansal News

रायपुर। 25 मई 2023 के दिन झीरम घाटी कांड (Jhiram Ghati Naxal Attack) के लिए 10 साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन बीते 10 साल से यह मुद्दा ठंडा नहीं पड़ा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और विपक्ष में भी इस मुद्दे पर बयानबाजी हो रही है। मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने झीरम जांच को लेकर BJP के सवाल पर बयान दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- James Anderson: पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने एंडरसन की सराहना की, जानिए क्या कही बात

सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा है कि झीरम घाटी कांड (Jhiram Ghati Naxal Attack) में जिंदा बचकर आए लोगों से NIA पूछताछ करे। हम इस मामले में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक चले गए, लेकिन NIA न जांच कर रही है और ना ही करने दे रही है। सीएम भूपेश बघेल ने कह है कि NIA से हमने कहा था, जो जांच हुई उसकी कॉपी हमें दे दें। लेकिन बीजेपी को इतना डर क्यों है।

जांच की फाइल को राजभवन में जमा किया

सीएम ने कहा है कि इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन झीरम कांड (Jhiram Ghati Naxal Attack) जांच की फाइल को राजभवन में जमा किया गया है। बीजेपी कुछ न कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। नाम पूछ-पूछ कर नक्सलियों के लिए मारा है। आज तक ऐसा नहीं हुआ है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- कर्नाटक जीत में अहम भूमिका निभा चुके डीके शिवकुमार की MP Election 2023 में एंट्री

सीएम (Bhupesh Baghel) ने कहा है कि तेलंगाना में पकड़ाए नक्सलियों से आखिरी एनआईए ने पूछताछ क्यों नहीं की? जज का ट्रांसफर करा दिया गया। उसके घर में बम फेंका गया। स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी मामले को दबाना चाहती है, छिपाना चाहती है। उटपटांग बयान दे रहे हैं। इतने लोगों की जान चले गई इन लोगों को राजनीति सूझ रही है।

रामायण महोत्सव को लेकर बयान

सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)  ने अरुण साव के बयान पर भी तंज कसा। दरअसल, साव ने रामायण महोत्सव को लेकर बयान दिया था। इसपर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अरुण साव जी अगर अतिरिक्त निमंत्रण चाहते हैं तो उन्हें अतिरिक्त निमंत्रण दे देंगे। उनको 2 कार्ड भेज देंगे

Advertisment

यह भी पढ़ें- Mumbai-Nagpur Highway Accident: बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर में 6 ने तोड़ा दम, दर्दनाक हादसा

इधर, राहुल गांधी के ट्रक में सफर करने पर सीएम (Bhupesh Baghel)  ने कहा है कि राहुल गांधी लोगों की समस्या जानने तह तक जाते हैं। उन्होंने देश की स्थिति को लेकर भारत जोड़ो यात्रा की। ट्रक ड्राइवर की जिंदगी और समस्या को जानने के लिए ही राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर के साथ सफर किया। (Jhiram Ghati Naxal Attack)

Bhupesh Baghel attack naxal Jhiram Ghati
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें