Advertisment

CG CM Bhupesh Baghel : भेंट-मुलाकात के दौरान बच्चे ने की शिकायत, सीएम ने की कार्रवाई

author-image
Bansal News
CG CM Bhupesh Baghel : भेंट-मुलाकात के दौरान बच्चे ने की शिकायत, सीएम ने की कार्रवाई

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को हैं ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं व समस्याओं को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम सेमरा पहुंचकर जनता से भेंट-मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों में उत्साह दिखा।

Advertisment

इस दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ की एक छात्रा तान्या केशरी ने सीएम बघेल को अंग्रेजी भाषा में बताया कि स्कूल खुलने से अब फीस की चिंता किए बगैर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाई कर पा रहे हैं। पहले ज्यादा फीस लगती थी। तान्या ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके स्कूल में लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम जैसी  सुविधाएं मिल रही है। शिक्षक भी बहुत सपोर्टिव हैं। इसपर सीएम ने कहा कि आज गांवों में बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते देख बहुत खुशी होती है। बच्चे अपनी संस्कृति परंपरा से जुड़े रहे हैं इसलिए स्कूलों में हफ्ते में एक दिन छत्तीसगढ़ी और संस्कृत में भी पढ़ाई करवाई जायेगी।

यह दिए निर्देश-

- सेमरा हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य लोकपाल सिंह को निलंबित करने के निर्देश

- विद्यार्थी द्वारा शिकायत पर मुख्यमंत्री बघेल ने दिए निर्देश

- स्कूल के क्लर्क को अन्यत्र ट्रांसफर करने के लिए कहा

घोषणाएं  

- ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार में शेड व चबूतरा निर्माण करवाया जायेगा।

- ग्राम धुरकोट में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।

- शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागढ़ का नाम लिंगेश्वर महाविद्यालय किया जायेगा।

Advertisment

- नवागढ लिंगेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा।

- नवागढ़ में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोली जायेगी।

- ग्राम कुटरा में हाईस्कूल में अतिरिक्त भवन व शौचालय निर्माण करवाया जायेगा।

- ग्राम औरी में सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।

- ग्राम सलखन में मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड बनवाई जायेगी।

- शासकीय हाईस्कूल बुढ़ेना का नामकरण आयुर्वेद रत्न डॉ. गुलाब सिंह के नाम पर किया जायेगा।

- ग्राम उदय भाठा के हाईस्कूल का उन्नयन हायर सेकेंडरी के रूप में किया जायेगा।

Advertisment

- नवागढ़ में खेल मैदान की घोषणा।

जरूर पढ़ें- Bhopal Politics News : सुघोष अभियान को लेकर वीडी शर्मा का बयान

जरूर पढ़ें- Bhopal News : …और इस तरह 25 साल बढ़ जाएगी 1973 में बने भारत टॉकीज आरओबी की उम्र

जरूर पढ़ें- Bhopal Crime News : गुस्साए व्यापारियों ने किया चक्काजाम; ज्वेलरी दुकान में एक साल में दूसरी चोरी, सात ताले तोड़े

Advertisment

जरूर पढ़ें- Bhopal Flight : इंडिगो एयर की फ्लाइट कैंसिल

Chhattisgarh Chief Minister छत्तीसगढ़ Bhupesh Baghel भूपेश बघेल cg cm bhupesh baghel meeting janjgir champa government plan problem मुख्यमंत्री जांजगीर चांपा meeting with the general public village Semra आम जनता से ग्राम सेमरा भेंट मुलाकात शासकीय योजना समस्या
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें