सुकमा। मंत्री कवासी लखमा का एक अनोखा ही अंदाज गुरुवार को देखने मिला। उन्होंने अपने गृह ग्राम नागारास में डांस किया। यहां मंत्री कवासी लखमा देवी की पूजा करने के लिए पहुंचे थे। यहां ढोल-नगाड़ों की धुन पर वे झूमते दिखाई दिए। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कल सुकमा जिले में स्तिथ अपने गृह ग्राम नागारास पहुंचे थे। गांव में जब वे पूजा करने पहुंचे तो ढोल-नगाड़ों के धुन पर देवी भक्ति में झूमने लगे। कभी मोर पंख लिए तो कभी तलवार पकड़कर झूमते नजर आए।
यहां बता दें कि इससे पहले भी वे अपने गांव के एक मेले में भी खुद को कोड़े से मारते हुए नजर आ चुके हैं। वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
जगदलपुर: सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण
जगदलपुर। सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को जगदलपुर के कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान सीएम बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं।
सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जाएगी, जिससे लोगों के अंदर संस्कृतिक चेतना जाग सके। आज पूरा देश छत्तीसगढ़ी परंपरा को जानने समझने लगा है। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम के साथ मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज और कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक है छत्तीसगढ़ महतारी – मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
– श्री बघेल ने आज #जगदलपुर के #कलेक्टर कार्यालय परिसर में #छत्तीसगढ़_महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
– यह संभाग का पहला जिला कार्यालय… pic.twitter.com/V68VGyABF2
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 25, 2023
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है। तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है। बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया गया है।
छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं की दिल्ली में होगी बड़ी बैठक
दिल्ली में छग कांग्रेस नेताओं की बड़ी बैठक होने वाली है। यह बैठक AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे। बैठक
27 मई को सुबह 9 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी। बैठक इतनी महत्वपूर्ण है कि टीएस सिंहदेव को ऑस्ट्रेलिया से बुलाया गया है। सीएम भूपेश बघेल के साथ ही मोहन मरकाम भी इस बैठक में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें-
CG Viral Video: इडली का सांभर मांगने पर युवती और महिलाओं में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
Cheetah Death: कूनो नेशनल पार्क में क्यों हुई दो और चीता शावकों की मौत! क्या है वजह?
26 May Ka Rashifal: शुक्रवार को इन पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, क्या आपको मिलेगा लाभ