/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-CM-Bhupesh-Baghel-NITI-Aayog-meeting-Delhi-PM-Narendra-Modi.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो चुके हैं। दोपहर 12 बजे वे रायपुर से विमान से नई दिल्ली विमान से निकले। दिल्ली में सीएम "मिंट इंडिया पब्लिक पालिसी समिट" के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही दिल्ली में ही होने वाली नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog Meeting) में भी शामिल होंगे।
नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे
इससे पहले सीएम ने छग से निकलने से पहले बयान दिया कि वे नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog Meeting) में शामिल होंगे। यहां GST छतिपूर्ति समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। सीएम ने कहा है कि केंद्रीय योजनाओं के नाम को लेकर भी चर्चा करेंगे। केंद्रांश और राज्यांश अगर 50-50% है तो केंद्र ही योजनाओं का नाम क्यों रखेगा। इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी।
नीति आयोग की बैठक पीएम नरेंद्र मोदी
यहां बता दें कि नीति आयोग की बैठक पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही छग के सीएम भूपेश बघेल के साथ ही अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के लिए भी बुलाया गया है। सीजी सीएम के लिए नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog Meeting) के दौरान 5वें नंबर पर संबोधन देंगे।
विज्ञान भवन में होगी नीति आयोग की बैठक
नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog Meeting) दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी। करीब एक साल में इस बैठक का आयोज किया जाता है। दिनभर चलने वाली इस बैठक में देश के सभी प्रदेशों में बीते साल हुए कार्यों के साथ ही आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली जाती है।
प्लानिंग-योजना पर होगी चर्चा
नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog Meeting) के दौरान आने वाले वर्षों के दौरान प्रदेश की प्लानिंग के साथ ही केंद्र में जो भी योजनाएं लंबित हैं, उनकी मंजूरी के लिए और प्रदेश के लिए राजस्व की मांग की जाती है। बैठक में शामिल होने पहुंचे देशभर के प्रदेशों के मुख्यमंत्री बैठक में अपनी रिपोर्ट पेश करते हैं।
नीति आयोग की बैठक अध्यक्षता करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
27 मई को को दिल्ली में आयोजित होने वाली इस नीति आयोग के संचालन परिषद की इस आठवीं बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बार की बैठक में देश के लिए साल 2047 तक विकसित देश बनाए जाने की दिशा पर केंद्रित किया गया है। बैठक में स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण, बुनियादी ढांचे जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें-
Patna Viral Video: जब आपस में भिड़ी महिला प्राचार्य और शिक्षिका, जमीन पर जमकर चले लात-घूंसे
Monsoon Alert: IMD ने जारी किया मानसून का बड़ा अपडेट, इस दिन केरल में होगी एंट्री
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें