रायपुर। छत्तीसगढ़ में झीरम घाटी नक्सल हमले Jhiram Ghati Naxal Attack 10 Years के आज 25 मई को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल लालबाग स्थित झीरम शहीद स्मारक पहुंचे। बस्तर सांसद दीपक बैज, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सभी विधायक भी उनके साथ मौजूद रहे।
BJP सरकार बनने के बाद नाम गायब हुआ
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए 2 सवाल पूछे। ‘FIR से गणपति और रमन्ना का नाम कैसे गायब हुआ। NIA ने अपराधिक षड्यंत्र की जांच क्यों नहीं की।’ सीएम ने कहा कि केंद्र में BJP सरकार बनने के बाद नाम गायब हुआ है। केंद्र में हमारी सरकार आई तो सच्चाई सामने आ जाएगी। Jhiram Ghati Naxal Attack 10 Years
दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि धरमलाल कौशिक क्यों जांच आयोग पर स्टे लगाते हैं। अगर हमारी सरकार केंद्र में आती है तो मामले की जांच होगी। पूरी घटना पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। षड्यंत्रकारी अपने उचित स्थान पर पहुंच जाएंगे। Jhiram Ghati Naxal Attack 10 Years
सीएम भूपेश बघेल ने नंद कुमार पटेल को याद करते हुए कहा कि बस्तर की महिलाओं, किसानों, आदिवासियों और बच्चों के जीवन में परिवर्तन लाना है। यही हमारा ध्येय है। लेकिन परिवर्तन की चाह अधूरी रह गई थी। इसके साथ ही सीएम ने राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम की तारीफ की।
फूलोदेवी नेताम माओवादियों के सामने खड़ी हो गई थीं
सीएम ने कहा कि फूलोदेवी नेताम माओवादियों के सामने खड़ी हो गई थीं। फूलोदेवी और कहा था कि बंद करो यह खून खराबा, बहुत कर चुके। झीरम घाटी Jhiram Ghati Naxal Attack 10 Years के बारे में संबोधन देते हुए सीएम भूपेश बघेल भावुक हो गए।
सीएम बघेल ने झीरम कांड Jhiram Ghati Naxal Attack 10 Years पर कहा कि इतनी बड़ी वारदात हो जाने के बावजूद केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार ने राज्य सरकार को बर्खास्त नहीं किया, बल्कि वैधानिक तरीके से जांच और कार्यवाही को आगे बढ़ाया। सीएम में अभी की केंद्र सरकार पर जांच को टालने का आरोप लगाया। वहीं बड़े नक्सली गणपति और रमन्ना को बचाने का आरोप भी केंद्र पर आरोपी लगाया।
यह भी पढ़ें-
Satyendra Jain Health Update: बाथरूम में फिसलकर गिरे आप नेता सत्येंद्र जैन,अस्पताल में भर्ती
MP College Admission 2023: प्रदेश में शुरू हुए कॉलेजों में एडमिशन, जानिए पूरी प्रक्रिया डिटेल में