Advertisment

बिलासपुर में पटवारी सस्‍पेंड: चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाला पटवारी निलंबित, एसडीएम ने लिया बड़ा एक्‍शन

Bilaspur Patwari Suspended: बिलासपुर में चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाला पटवारी निलंबित, एसडीएम ने लिया बड़ा एक्‍शन

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur Patwari Suspended

Bilaspur Patwari Suspended

Bilaspur Patwari Suspended: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना के दौरान बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने के कारण सरकंडा के पटवारी पराग महिलाने को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। पटवारी की अनुपस्थिति (Bilaspur Patwari Suspended) से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

Advertisment

15 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे पटवारी पराग महिलाने (Bilaspur Patwari Suspended) को मतगणना कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी पीयूष तिवारी के कक्ष में उपस्थित होना था। हालांकि, वह बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। पटवारी ने अपने बचाव में दावा किया कि उनके चाचा की तबीयत रात में अचानक बिगड़ गई थी, जिसके चलते वे उन्हें रायपुर अस्पताल ले गए। उन्होंने मेडिकल बिल और फोटो भी पेश किए, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।

निर्वाचन कार्य हुआ प्रभावित: एसडीएम

CG Patwari Suspended

एसडीएम ने अपने आदेश में कहा कि पटवारी की अनुपस्थिति (Bilaspur Patwari Suspended) से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ। उनके इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन माना गया। साथ ही यह छत्तीसगढ़ शासकीय सेवा नियम 1966 के तहत दंडनीय अपराध है। पटवारी पराग महिलाने को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनका कार्यभार भरारी के पटवारी विकास कुमार जायसवाल को सौंप दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में बिना सूचना और अनुमति के अनुपस्थित रहना घोर लापरवाही है। यह उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ जाते वक्‍त हादसा: कोरबा के श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, पिता-पुत्र; जीजा-साला समेत 10 के शव रात तक आएंगे

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: किसानों का विरोध: राजनांदगांव में 20 दिन बाद भी नहीं मिला धान का पैसा, अब पंचायत चुनाव का बहिष्‍कार करेंगे किसान

Patwari Suspended CG civic election 2025 Bilaspur sdm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें