Advertisment

CG CIPL: छत्तीसगढ़ में छाए छालीवुड इंडस्ट्री प्रीमियर लीग के स्टार, मैदान में लगा रहे चौके-छक्के

author-image
Bansal news
CG CIPL: छत्तीसगढ़ में छाए छालीवुड इंडस्ट्री प्रीमियर लीग के स्टार, मैदान में लगा रहे चौके-छक्के

आईपीएल और सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की तर्ज पर पहली बार छत्तीसगढ़ में छालीवुड इंडस्ट्री प्रीमियर लीग यानी CIPL हो रहा है... इंडस्ट्री में अपने आप में इस तरह का ये पहला इवेंट है...जिसमें छालीवुड के स्टार खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के लगाते नजर आ रहे हैं... IPL की तरह यहां भी खिलाड़ियों की नीलामी हुई... मैच के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें अनुज शर्मा, राजेश अवस्थी, मन कुरैशी, दीपक साहू, रवि साहू, क्रांति दीक्षित जैसे स्टार्स की टीम बनाई गई है... सभी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 13.47 लाख की बोली लगाई... लीग की खास बात ये भी है कि इसमें बोली में लगे पैसों का इस्तेमाल टूर्नामेंट में ही किए जाएंगे... WRS कॉलोनी के WRS स्टेडियम में खेली जा रही ये लीग 27 मई से 2 जून तक चलेगी... जायजा लिया हमारे संवाददाता टिकेश वर्मा ने...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें