Advertisment

Raipur Chit Fund Fraud Case: पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लाखों की ठगी, चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार

Raipur Chit Fund Fraud Case: रायपुर की पुलिस ने चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को पुणे से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने साल 2019 में पैसे दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी की थी। जानिए पूरी खबर।

author-image
Ashi sharma
Raipur Chit Fund Fraud Case

Raipur Chit Fund Fraud Case

Raipur Chit Fund Fraud Case: राजधानी रायपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चिटफंड घोटाले के एक फरार आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने साल 2019 में लोगों को पैसे दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपये ठगे थे। पांच साल से फरार चल रहे इस आरोपी को अब पुलिस ने पकड़ लिया है।

Advertisment

2019 में की थी धोखाधड़ी

यह मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। साल 2019 में न्यू राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

फरियादी संतोष कुमार साहू और अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि साईं प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टरों ने लोगों को 6.5 साल में निवेश की गई रकम को दोगुना करने का झांसा दिया था।

इस लालच में आकर लोगों ने लाखों रुपये निवेश कर दिए। लेकिन नियत समय के बाद जब निवेशकों ने पैसे वापस मांगे तो कंपनी के डायरेक्टर दफ्तर बंद कर फरार हो गए।

Advertisment

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

इस मामले में पुलिस पहले ही चिटफंड कंपनी से जुड़े कई डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर और शैलेष अमृत भोईर के नाम शामिल हैं।

लेकिन एक अन्य आरोपी प्रथमेश नितिन मिरजकर फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने अब महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी (IPC की धारा 420) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

CG Forest Officer Attacked: बिलासपुर में डिप्टी रेंजर पर लकड़ी तस्करों का हमला, कुल्हाड़ी और डंडे से किया वार

Advertisment

CG Forest Officer Attacked

रायपुर न्यूज़ raipur crime news चिटफंड कंपनी धोखाधड़ी महाराष्ट्र गिरफ्तार डायरेक्टर चिटफंड घोटाला रायपुर Prathamesh Nitin Mirjkar arrest Sai Prasad Properties scam chit fund fraud case रायपुर क्राइम ब्रांच पुणे से गिरफ्तारी साईं प्रसाद चिटफंड पैसा दोगुना करने का लालच investment fraud news chitfund company arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें