/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/CG-Chakradhar-Samaroh-1.jpg)
CG Chakradhar Samaroh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चक्रधर समारोह का उद्घाटन किया और इस अवसर पर रायगढ़ में संगीत महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से उन्हें लोगों का आशीर्वाद मिला है, पहले वे सांसद और केंद्रीय मंत्री के रूप में शामिल हुए और अब मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें लोगों का समर्थन मिला है।
यह भी पढ़ें: Raipur News: गणेश प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
कलाकार यहां प्रदर्शन करने के लिए आतुर: वित्तमंत्री
वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने कहा कि चक्रधर समारोह अब एक ऐसा मंच बन गया है कि देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई से कलाकार यहां प्रदर्शन करने के लिए आतुर हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/public/uploads/ckeditor/images/1725723055_eeadc3788ae56a8c68dd.jpeg)
उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही विदेशों से भी कलाकार यहां आने की इच्छा व्यक्त करेंगे। उन्होंने इस मंच से संगीत महाविद्यालय की मांग की और राजा चक्रधर सिंह द्वारा कत्थक पर लिखी पुस्तक "ताल तोए निधि" का भी जिक्र किया।
रायगढ़ का घराना देश के सभी कलाओं का संगम: नेताम
रायगढ़ जिला प्रभारी राम विचार नेताम ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि रायगढ़ की धरती पर चक्रधर समारोह का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि राजा चक्रधर सिंह ने कला और सांस्कृति को देश भर में पहुंचाया है और रायगढ़ का घराना देश के सभी कलाओं का संगम है।
/bansal-news/media/post_attachments/public/uploads/ckeditor/images/1725723039_31ed7c8b129c26885d5b.jpeg)
उन्होंने कहा कि जिस तरह से छोटी नदियों से सागर बनता है, उसी तरह यहां कला का सागर है और इस विरासत को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।
हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी की दी प्रस्तुति
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/09/07/vish1_1725729738.jpg)
पद्मश्री हेमा मालिनी 12 साल बाद रायगढ़ में चक्रधर समारोह में शिरकत करने पहुंचीं। उन्होंने राधा रासबिहारी की प्रस्तुति दी, जिसे देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से भरा हुआ था। उनकी प्रस्तुति शुरू होते ही तालियों की गड़गड़हाट से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।
रविवार को ये कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
रविवार को रायगढ़ में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनमें विजय शर्मा लोक गायन, वाणी राव शास्त्रीय गायन, पूर्णाश्री राउत ओड़िसी नृत्य, दीपान्निता सरकार कथक नृत्य, पद्मश्री रंजना गौहर ओड़िसी नृत्य, मंदाकिनी स्वैन शास्त्रीय गायन और सौगत गांगुली सरोद वादन की प्रस्तुति देंगे।
शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का भी शुभारंभ
/bansal-news/media/post_attachments/public/uploads/featured_images/1725718018_f57a91087d599e8db9e9.jpeg)
वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का भी शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह जीवन में सफलता के लिए बड़े सपने देखे और उसको साकार करने के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाएं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले का यह प्रयास आवासीय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम करेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें