/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chaitra-Navratri-Trains-Schedule.webp)
Chaitra Navratri Trains Schedule
हाइलाइट्स
अलग-अलग रूट से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
पिछले साल से ज्यादा इस चलेगी ट्रेनें
यात्रियों के लिए रूट चार्ट भी बनाया
छत्तीसगढ़ में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। इस बार हर 3 घंटे में राजनांदगांव के डोंगरगढ़ के लिए ट्रेन उपलब्ध होगी। रेलवे प्रशासन ने 10 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ रूट में ठहराव का निर्णय लिया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस बार यात्री संख्या में वृद्धि को देखते हुए अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी देवी के मंदिर में नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु पहुँचते हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
किन ट्रेनों का होगा डोंगरगढ़ में ठहराव?
[caption id="attachment_783631" align="alignnone" width="621"]
डोंगरगढ़ के लिए स्पेशल चैत्र नवरात्रि ट्रेनें (फाइल फोटो)[/caption]
बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस
बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस
रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
क्या कहते हैं अधिकारी?
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साथ ही, टिकट की उपलब्धता और सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कैसे पहुंचेंगे डोंगरगढ़?
[caption id="attachment_783633" align="alignnone" width="616"]
डोंगरगढ़ मां बम्बलेश्वरी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्त (फाइल फोटो)[/caption]
डोंगरगढ़ में मां बम्बलेश्वरी मंदिर है। यह इसके लिए प्रसिद्ध है। यह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का एक शहर है। यह प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। जहां पहुंचने के लिए श्रद्धालु राजनांदगांव से पश्चिम की ओर 35 किली दूर स्थित है। इसी तरह दुर्ग से पश्चिम में 67 किलोमीटर और भंडारा से 132 किमी पूर्व में नेशनल हाईवे 6 पर स्थित है।
ये खबर भी पढ़ें: CG में प्रशासनिक फेरबदल: डॉ. एस. भारतीदासन होंगे उच्च शिक्षा विभाग के नए सचिव, आर. प्रसन्ना केंद्र में देंगे सेवाएं
मंदिर ट्रस्ट की तैयारियां
मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट (Maa Bamleshwari Trust) ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। ट्रस्ट ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और जलपान की सुविधाओं को प्राथमिकता दी है।
चैत्र नवरात्रि का धार्मिक महत्व
[caption id="attachment_783634" align="alignnone" width="608"]
डोंगरगढ़ मां बम्बलेश्वरी मंदिर (फाइल फोटो)[/caption]
चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म (Hindu Religion) का एक प्रमुख पर्व है। यह चैत्र माह (Chaitra Month) के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है। इस बार नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च को हो रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा (Maa Durga) का जन्म इसी दिन हुआ था। यह भी कहा जाता है कि भगवान राम (Lord Rama) का जन्म भी चैत्र नवरात्रि में हुआ था।
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
इस बार कलश स्थापना (Kalash Sthapana) के लिए दो शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) हैं:
सुबह 6:13 बजे से 10:22 बजे तक।
दोपहर 12:01 बजे से 12:50 बजे तक।
डोंगरगढ़ का धार्मिक महत्व
डोंगरगढ़ का मां बम्लेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध देवी स्थलों में से एक है। नवरात्रि के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। रेलवे की इस विशेष व्यवस्था से देवी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सफर आसान और सुविधाजनक होगा।
ये खबर भी पढ़ें: Omega 3 Fatty Acid Benefits: जोड़ों के दर्द से लेकर हार्ट हेल्थ तक के लिए जरूरी है ओमेगा-3 फैटी एसिड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें