Advertisment

Chhattisgarh News: रायपुर में सेंट्रल जीएसटी के कार्यालय में CBI ने मारा छापा, 5 दिन की रिमांड पर रिश्वतखोर अधिकारी

CG CBI Raid In GST Office: रायपुर में सेंट्रल जीएसटी के कार्यालय में CBI ने मारा छापा, ऑफिस में दस्तावेजों को खंगाल रही टीम

author-image
Harsh Verma
CG CBI Raid In GST Office

CG CBI Raid In GST Office: रायपुर में सेंट्रल GST के 2 अधिकारियों की गिरफ्तारी की गई थी। अब स्पेशल कोर्ट ने दोनों अधिकारियों को 5 दिन की रिमांड पर CBI को सौंपा है। CGST के अधीक्षक भरत सिंह, विनय राय ने कारोबारी लाल चंद अठवानी से 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। करेंसी टावर के पास CBI ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ा था।

Advertisment

CBI names two of its own in chargesheet on officers' club scandal, Rakesh Asthana left out

यह भी पढ़ें: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगी छत्तीसगढ़ की IAS नम्रता गांधी: कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त

दो व्यापारियों उगाही करने का मामला आया था सामने

कुछ समय पहले जीएसटी विभाग में अनियमितताओं के आरोप में छत्तीसगढ़ के दो व्यापारियों से 7 लाख रुपये की उगाही करने के मामले में केंद्रीय जीएसटी विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया था।

इस मामले की शिकायत राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक पहुंची थी, जिन्होंने प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की थी।

Advertisment
स्थानीय व्यापारियों से जबरन वसूल रहे थे पैसे

निलंबित अधिकारियों में छत्तीसगढ़ में तैनात अधीक्षक पल्लव परगनिया और आशीष पाठक शामिल थे। जानकारी के अनुसार, ये अधिकारी स्थानीय व्यापारियों से जबरन पैसे वसूल रहे थे, और उनके खिलाफ वित्त मंत्री के पास कई शिकायतें पहुंची थीं। ओपी चौधरी ने इस शिकायत को दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजकर जांच और उचित कार्रवाई की सिफारिश की थी।

पहले भी आई थीं इस तरह की शिकायतें 

केंद्रीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू की। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद, दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद केंद्रीय जीएसटी विभाग ने छत्तीसगढ़ में तैनात अधिकारियों की जांच को और तेज कर दिया।

हालांकि, ये अधिकारी लंबे समय से राज्य में कार्यरत थे और पहले भी इस तरह की शिकायतें आई थीं, लेकिन वित्त मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मुख्यालय स्तर पर उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CGMSC घोटाला: छत्तीसगढ़ के इन दो अधिकारियों के खिलाफ जांच करना चाहती है EOW-ACB, सरकार से मांगी अनुमति

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें