Advertisment

कार से कैश बरामद: रायपुर में कार से ले जा रहे थे 1 करोड़ 70 लाख; चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया जब्‍त, कैश देख पुलिस दंग

CG Car Cash Recovered: छत्‍तीसगढ़ रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान एक कार से 1 करोड़ 70 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Car Cash Recovered

CG Car Cash Recovered

हाइलाइट्स 

देर रात कार में बड़ी मात्रा में कैश बरामद 

कैश लेकर रायपुर से मुंबई जा रही थी कार

आरोपियों को कैश के बारे में नहीं पता

CG Car Cash Recovered: छत्‍तीसगढ़ रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान एक कार से 1 करोड़ 70 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि चेकिंग (CG Car Cash Recovered) के दौरान संदिग्ध कार को रोका गया, जिसमें से बड़ी मात्रा में नकदी मिली। नकदी के साथ ही दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपियों से रुपए के स्रोत और उनके इस्तेमाल को लेकर पूछताछ जारी है।

मुंबई जा रही थी कार

पुलिस के अनुसार, यह कार नकदी लेकर मुंबई जा रही थी। यह मामला अमानाका (CG Car Cash Recovered) थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस संबंध में और जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पुलिस और प्रशासन को सतर्क कर दिया है। नकदी के स्रोत और उसके इस्तेमाल को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: साय कैबिनेट की बैठक आज: होली से पहले हो सकता है बड़ा फैसला, शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी मीटिंंग

Advertisment

दो आरोपियों को किया अरेस्‍ट

पुलिस ने नकदी (CG Car Cash Recovered) के साथ ही दो आरोपियों को भी अरेस्‍ट किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला अमानका थाना क्षेत्र का है। यह रकम रायपुर से महाराष्‍ट्र ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने दबोच लिया।

हवाला या सट्टे से संबंधित हो सकती है रकम

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने प्राथमिक (CG Car Cash Recovered) पूछताछ में बताया कि उन लोगों को कैश के बारे में कुछ पता नहीं है। उनको सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था। इस कैश के मामले में पुलिस को शंका है कि यह रकम हवाला या सट्टे की हो सकती है। इस मामले में सीएसपी आईपीएस अमन झा ने इस कैश की पुष्टि की है। इस मामले की गहन जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Job Alert: जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही में 13 संविदा पदों पर निकली भर्ती, 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

Advertisment
CG car cash recovered Raipur car cash recovered police checking car cash video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें