Advertisment

CG Capital Region: दिल्ली-NCR की तरह छत्तीसगढ़ में भी बनेगा राजधानी क्षेत्र, अब ये जिले होंगे प्रदेश के नये ग्रोथ हब

CG Capital Region: साय सरकार ने रायपुर, नया रायपुर और दुर्ग-भिलाई को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के गठन को मंजूरी दी है। SCR के योजनाबद्ध विकास के लिए एक वैधानिक प्राधिकरण बनाया जाएगा, जो NCR मॉडल पर काम करेगा।

author-image
Shashank Kumar
CG Capital Region

CG Capital Region

CG Capital Region: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, नया रायपुर अटल नगर और दुर्ग-भिलाई को मिलाकर एक नया राजधानी क्षेत्र (State Capital Region - SCR) बनाए जाने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (Capital Region Development Authority) के गठन के लिए विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दे दी गई। यह विधेयक छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।

Advertisment

तीव्र जनसंख्या वृद्धि और अर्बन प्लानिंग के लिए उठाया गया कदम

https://twitter.com/ArunSao3/status/1943671774245441790

रायपुर, दुर्ग, भिलाई, चरौदा और कुम्हारी जैसे तेजी से विकसित होते शहरी क्षेत्रों में 2031 तक लगभग 50 लाख लोगों की आबादी (population projection) हो जाने का अनुमान है। इस बढ़ती जनसंख्या और अनियोजित विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार अब एक सुसंगठित शहरी नियोजन प्रणाली (urban planning system) लागू करना चाहती है।

SCR Authority: छत्तीसगढ़ का अपना एनसीआर मॉडल

राजधानी क्षेत्र (CG Capital Region) के विकास के लिए गठित किया जाने वाला राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (State Capital Region Development Authority), दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण की तर्ज पर काम करेगा। यह एक वैधानिक संस्था होगी, जो समग्र योजना, निवेश प्रोत्साहन, भूमि उपयोग नीति, अधोसंरचना विकास (infrastructure development), और शहरी विस्तार (urban expansion) के नियमन का कार्य करेगी।

[caption id="attachment_856567" align="alignnone" width="1076"]CG Capital Region CG Capital Region[/caption]

Advertisment

विकास के प्रमुख उद्देश्य: योजना, निवेश और समन्वय

नए SCR प्राधिकरण का कार्य केवल योजना बनाना नहीं बल्कि निजी और सरकारी संस्थाओं के बीच समन्वय (coordination between government & private sectors), निवेश (urban investment) को आकर्षित करना, तथा स्थायी एवं सुव्यवस्थित शहरी विकास (sustainable urban development) को सुनिश्चित करना होगा। साथ ही, यह संस्था सड़क, पानी, सीवरेज, परिवहन और पर्यावरण से जुड़े सभी विकास कार्यों को एकीकृत दृष्टिकोण से संचालित करेगी।

[caption id="attachment_856568" align="alignnone" width="1073"]CG Capital Region CG Capital Region[/caption]

आवास एवं पर्यावरण विभाग ने जताई आवश्यकता

आवास एवं पर्यावरण विभाग के अनुसार, SCR प्राधिकरण का गठन छत्तीसगढ़ के शहरी भविष्य (urban future) को स्थिर, सुव्यवस्थित और प्रगतिशील बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। यह संस्था विकास मानकों (development norms) को तय करने के साथ-साथ उन पर अमल भी कराएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: बिलासपुर-सरगुजा में भारी बारिश की चेतावनी, रायपुर में छाए रहेंगे बादल, जानें छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों का हाल

राजधानी क्षेत्र के विकास से क्या बदलेगा?

रायपुर (CG Capital Region) से लेकर भिलाई और अटल नगर तक, SCR मॉडल के जरिए हर क्षेत्र में परियोजनाओं का एकीकृत क्रियान्वयन (integrated project execution) होगा। आवास, रोजगार, परिवहन और पर्यावरण की योजना एक ही प्राधिकरण की निगरानी में बनेगी। इससे शहरी अव्यवस्था (urban chaos) में कमी आएगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें:  Business Idea: बिना दुकान इस बिजनेस से होगी महीने के 80,000 रुपये तक की कमाई! युवाओं और महिलाओं के लिए बेस्ट मौका

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे। 

state capital region Chhattisgarh SCR authority CG capital region development bill 2025 urban planning in Raipur Bhilai SCR act Chhattisgarh raipur bhilai urban development NCR model in Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai cabinet news urban investment Chhattisgarh sustainable city planning CG CG Capital Region Chhattisgarh Capital Region State Capital Region Bill 2025 SCR Authority Raipur Bhilai CG Cabinet Approval Urban Planning Raipur Capital Region Development Authority NCR Model Chhattisgarh Vishnu Deo Sai Cabinet Decision CG Urban Development News Smart City CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें