CG Cabinet Meeting 2025: छत्तीसगढ़ में विधानसभा बजट सत्र के बाद आज 17 अप्रैल को पहली कैबिनेट की बैठक हो रही है। बैठक में बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों (CG Cabinet Meeting 2025) की बहाली को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। इसी के साथ ही साय कैबिनेट में नक्सल मुद्दे को लेकर बजट समेत अन्य मुद्दों पर मंथन किया जा सकता है।
आज बैठक दोपहर 12.46 बजे से मंत्रालय (CG Cabinet Meeting 2025) के महानदी भवन में होगी। जिसकी अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय करेंगे। बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। सबसे ज्यादा इस बैठक में सुरक्षा को लेकर रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और विकास योजनाओं पर गहन चर्चा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर फोकस
बजट आवंटन में अलग-अलग विभागों के बजट पर चर्चा होगी, जिसमें नई योजनाओं और फंड डिस्ट्रीब्यूशन पर निर्णय लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नए स्वीकृत आवासों के लिए योजना और लाभार्थियों की सूची पर विचार-विमर्श होगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नई अध्यक्ष नियुक्त, डॉ. वर्णिका शर्मा को मिली जिम्मेदारी
सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा
मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर कैबिनेट (CG Cabinet Meeting 2025) फैसला कर सकती है। बीएड शिक्षकों को सौगात दे सकती है। बर्खास्त किए गए बीएड शिक्षकों की नियुक्ति या मुआवजे पर बड़ा निर्णय आ सकता है। इसी के साथ अन्य राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है। किसानों और युवाओं के लिए नई घोषणाओं की भी संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Hailstorm Fall Alert: अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि के साथ बारिश का अलर्ट, दो दिन बाद तीन डिग्री बढ़ेगा पारा