Advertisment

रेडी टू ईट: CG में फिर से स्‍व सहायता समूह तैयार करेंगे पोषण आहार, भूपेश सरकार ने छीनकर निजी कंपनी को सौंपा था

Swa Sahayata Samuh Update: बीजेपी सरकार ने पिछली कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार का फैसला पलट दिया है। भूपेश सरकार ने पोषण आहार निर्माण का काम समूहों से लेकर निजी कंपनियों को सौंप दिया था।

author-image
Sanjeet Kumar
Swa Sahayata Samuh Update

Swa Sahayata Samuh Update

Swa Sahayata Samuh Update: छत्‍तीसगढ़ में अब फिर से स्‍व सहायता समूह की महिलाएं रेडी टू ईट तैयार करेंगी। इसको लेकर सीएम विष्‍णुदेव साय की कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है। इसी निर्णय के साथ ही बीजेपी सरकार ने पिछली कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार का फैसला पलट दिया है। भूपेश सरकार ने पोषण आहार निर्माण का काम समूहों (Swa Sahayata Samuh Update) से लेकर निजी कंपनियों को सौंप दिया था।

Advertisment

बता दें कि पहले चरण में स्‍व सहायता समूहों (Swa Sahayata Samuh Update) को रेडी टू ईट निर्माण का काम पांच जिलों से शुरू होगा। इन जिलों में इसके ठीक से संचालित होने के बाद इसे पूरे प्रदेश के जिलों में लागू कर दिया जाएगा। इससे कुपोषण का शिकार बच्‍चों को काफी मदद मिलेगी। साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा।

भूपेश सरकार ने छीन लिया था काम

Swa Sahayata Samuh Update

मालूम हो कि पिछली कांग्रेस की सरकार के दौरान भूपेश सरकार ने स्‍व सहायता समूह (Swa Sahayata Samuh Update) को लेकर बड़ा फैसला लिया था। यह फैसला भूपेश बघेल सरकार ने 20 नवंबर 2022 को लिया था। इसमें स्व-सहायता समूह के द्वारा तैयार किया जाने वाला रेडी टू ईट का काम छीन लिया गया था। यह काम भूपेश सरकार ने जिनकी कंपनी कां सौंप दिया था।

मंत्री ने की थी घोषणा

बीजेपी सरकार के आने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा में बड़ी घोषणा की थी। उन्‍होंने रेडी टू ईट का काम फिर से महिला स्‍व सहायता समूहों (Swa Sahayata Samuh Update) को देने की बात कही थी। उन्‍होंने कहा था यह कांग्रेस सरकार की गलती थी, इसे सुधारा जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CM Vishnudeo Sai: कैबिनेट का बड़ा फैसला, किसानों को फरवरी के दूसरे सप्‍ताह में मिलेगी धान समर्थन मूल्‍य के अंतर की राशि

30 हजार से ज्‍यादा छिना रोजगार

CG Poshan Ahar

प्रदेश में महिला स्‍व सहायता समूहों (Swa Sahayata Samuh Update) के द्वारा कांग्रेस की सरकार में पोषण आहार तैयार किया जाता था। ये समूह प्रदेश में करीब 30 हजार से ज्‍यादा थे। भूपेश सरकार के एक फैसले से 30 हजार समूहों में काम करने वाली महिलाओं का रोजगार छिन गया था। उस समय समूह की महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया था। प्रदेश के करीब तीन लाख परिवार पर इसका असर हुआ था। अब इन समूहों की महिलाओं को फिर से रोजगार मिल सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के मिनी स्टील उद्योगों को बड़ी राहत: ऊर्जा प्रभार में प्रति यूनिट 1 रुपए की मिलेगी छूट, साय कैबिनेट का फैसला

Advertisment
bjp govt CG Cabinet Meeting Decision CG Ready to Eat Work swa sahayata samuh Congress govt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें