/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PyCcHYrz-CG-Cabinet-Meeting.webp)
CG Cabinet Meeting
CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासनिक हलचलों के लिहाज़ से 30 सितंबर का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 30 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ-साथ प्रशासनिक परिवर्तन की एक भावुक और ऐतिहासिक झलक भी देखने को मिलेगी।
कैबिनेट बैठक में होगा बदलाव का अहम पल
राज्य के मुख्य सचिव पद पर बदलाव को लेकर यह बैठक खास बन गई है। इस दिन जहां नव नियुक्त मुख्य सचिव विकास शील का स्वागत किया जाएगा, वहीं निवर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन को औपचारिक रूप से विदाई दी जाएगी। यह अवसर इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ के गठन के बाद यह सिर्फ दूसरी बार है, जब किसी मुख्य सचिव को कैबिनेट स्तर पर विदाई दी जा रही है। इससे पहले फरवरी 2014 में तत्कालीन मुख्य सचिव सुनील कुमार को कैबिनेट ने विदाई दी थी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/250630000316_1_Small.webp)
विकास शील होंगे छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव
विकास शील, जो कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1994 बैच के अधिकारी हैं, राज्य के 13वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वे 30 सितंबर को ही केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे और उसी दिन कार्यभार ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि उन्हें पांच वरिष्ठ अफसरों को सुपरसीड करते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। उनकी नियुक्ति यह दर्शाती है कि राज्य सरकार प्रशासनिक अनुभव, दक्षता और भविष्य की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बेहद सजग है। विकास शील का कार्यकाल जून 2029 तक रहेगा, जो कि लंबे समय तक प्रशासनिक निरंतरता सुनिश्चित करेगा।
विदाई होगी एक सम्मानजनक परंपरा का प्रतीक
अमिताभ जैन, जो कि एक कुशल और लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं, उन्हें कैबिनेट द्वारा विदाई देना एक सम्मानजनक परंपरा को आगे बढ़ाने जैसा कदम है। आमतौर पर मुख्य सचिवों को पद से रिटायर होने के बाद सामान्य प्रक्रिया में विदाई दी जाती है, लेकिन कैबिनेट स्तर पर यह विशेष विदाई इस बात का प्रतीक है कि सरकार उनके योगदान को कितनी गंभीरता से स्वीकारती है।
अहम फैसलों की उम्मीद, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
इस कैबिनेट बैठक में केवल प्रशासनिक बदलाव ही नहीं, बल्कि राज्य से जुड़े कई विकासपरक और नीतिगत फैसले लिए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नई सरकार लगातार राज्य में विकास, निवेश, कानून व्यवस्था और जनहित की योजनाओं पर फोकस कर रही है। ऐसे में इस बैठक से कुछ बड़े ऐलान या योजनाएं सामने आ सकती हैं, जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम होगी बैठक?
यह बैठक आगामी समय में राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है। एक ओर जहां बीजेपी सरकार की नई प्रशासनिक टीम आकार ले रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी इन बदलावों पर नज़र रखे हुए है। विकास शील की नियुक्ति को लेकर कई चर्चाएं पहले से ही हो रही थीं, और अब उनके कामकाज की शैली से यह तय होगा कि छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक दिशा किस ओर जाती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें