Advertisment

CG News : साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में बाघों के संरक्षण के लिए बनेगी 'टाइगर फाउंडेशन सोसायटी'

Chhattisgarh (CG) Cabinet Meeting 18 June 2025 Update; छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बाघों की घटती संख्या को देखते हुए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई साय कैबिनेट की बैठक

author-image
anjali pandey
CG News : साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में बाघों के संरक्षण के लिए बनेगी 'टाइगर फाउंडेशन सोसायटी'

Chhattisgarh Tiger Foundation: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बाघों की घटती संख्या को देखते हुए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई साय कैबिनेट की बैठक में 'छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी' के गठन को मंजूरी दी गई। यह संस्था वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत काम करेगी और प्रदेश में वन्यजीव, विशेष रूप से बाघों के संरक्षण एवं ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम करेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें :  FASTag New Rule: आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बार बार टोल देने की टेंशन खत्म! सरकार का बड़ा ऐलान

क्या है टाइगर फाउंडेशन सोसायटी?

यह सोसायटी एक स्व-वित्तपोषित संस्था होगी, यानी इसके संचालन के लिए सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। यह संस्था निजी व्यक्तियों, कॉर्पोरेट और गैर-सरकारी संगठनों से फंड एकत्र कर अपनी गतिविधियाँ चलाएगी।

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में बाघों की संख्या केवल 18 से 20 के बीच बताई जा रही है, जो चिंताजनक है। सोसायटी का मुख्य उद्देश्य इस संख्या को बढ़ाना और बाघों के प्राकृतिक आवास की रक्षा करना होगा।

Advertisment

क्या होंगे सोसायटी के मुख्य कार्य?

  • बाघों और अन्य वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़ी गतिविधियाँ

  • स्थानीय समुदायों की भागीदारी से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देना

  • पर्यावरणीय शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना

  • अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता और संसाधनों को संरक्षण कार्यों में जोड़ना

  • स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार और आय के अवसर पैदा करना

मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ भी बनाएगा उदाहरण

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में यह मॉडल 1996 से ही सफलतापूर्वक लागू है, जिससे छत्तीसगढ़ को भी वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा लाभ हो सकता है।

क्या मिलेगा राज्य को लाभ?

इस पहल से राज्य को:

  • जैव विविधता की रक्षा,

  • पर्यटन विकास,

  • स्थानीय लोगों को रोजगार,

  • और पर्यावरणीय जागरूकता जैसे बहुआयामी लाभ होंगे।

Advertisment

यह फैसला छत्तीसगढ़ के वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें : CG Anukampa Niyukti: छत्तीसगढ़ कैबिनेट का बड़ा फैसला, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब किसी भी विभाग में मिलेगी नौकरी

chhattisgarh government news छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक Chhattisgarh Tiger Foundation tiger conservation Chhattisgarh Sai Cabinet decisions Chhattisgarh wildlife protection eco tourism in Chhattisgarh wildlife conservation India tiger population in Chhattisgarh forest conservation society tiger rescue mission छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन बाघ संरक्षण छत्तीसगढ़ साय कैबिनेट फैसले बाघों की संख्या छत्तीसगढ़ वन्यजीव संरक्षण ईको टूरिज्म छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बाघ बचाओ योजना छत्तीसगढ़ में बाघ संकट टाइगर फाउंडेशन सोसायटी Tiger Foundation Society
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें