CM Sai Cabinet Meeting: आज शाम रायपुर में कैबिनेट की अहम बैठक होगी. बैठक दोपहर 3.30 बजे मंत्रालय के महानदी भवन में शुरू होगी. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है.
मुख्यमंत्री शाम को मंत्रालय में विभागीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें निकाय और पंचायत चुनाव से जुड़े अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
छत्तीसगढ़ में 2025 के नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। जल्द ही इनकी तारीखों पर मंथन किया जा सकता है। साय कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया जा सकता है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे या अलग-अलग।
राज्य में समर्थन मूल्य पर धान कि खरीदी का काम 14 नवंबर से शुरू हो चुका है। जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस दौरान खरीदी केंद्रों पर शिकायतों के मामले भी सामने आए हैं।
ऐसे में संभावना है कि सरकार नए साल में किसानों के हित में कोई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के साथ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
पिछली कैबिनेट के निर्णय
पिछली कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश के नगर पालिक निगमों के महापौर और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने का निर्णय लिया।
इस निर्णय के तहत छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम अधिनियम, 1956 (संशोधन) अध्यादेश 2024 और छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम, 1961 (संशोधन) अध्यादेश, 2024 को मंजूरी दी गई है।
इस संशोधन के जरिए प्रत्यक्ष निर्वाचन और आरक्षण से संबंधित प्रावधानों की विभिन्न धाराओं में बदलाव किए गए हैं। कैबिनेट ने इन अध्यादेशों के प्रारूप को भी अनऑडिट कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Weather Update: CG के मौसम में बदलाव, बारिश और ठंडी हवाओं से 2 डिग्री गिरा पारा