CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर जो अटकलें चल रही थी, वह जल्द ही खत्म होने वाली है। इसी हफ्ते मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर दिल्ली से हरी झंडी मिल गई है। इसी के साथ ही ये दो नए मंत्री छत्तीसगढ़ को मिल सकते हैं। वहीं कुछ विभागों में बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं। इसी के साथ ही कुछ नेताओं को संसदीय सचिव भी बनाए जाने की अटकलें चल रही हैं।
Raipur: इसी हफ्ते होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, दो नए मंत्रियों के साथ विभागों में भी बदलाव के संकेत#ChhattisgarhNews #chhattisgarh #CGNews #raipur #VishnuDeoSai #CabinetExpansion pic.twitter.com/tpMgshKBLt
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 5, 2025
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से ही सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल (CG Cabinet Expansion) के विस्तार की अटकलें तेज हो गई थी। इसके बाद विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की। इसके बाद फिर से चर्चा तेज हो गई। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील सोनी विजयी हुए। इसके बाद से कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा गर्म है।
जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बनाने का प्रयास
कैबिनेट के विस्तार (CG Cabinet Expansion) को लेकर बीजेपी काफी मंथन कर रही है। इसको लेकर दावेदारों के नाम सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दिल्ली भेजे थे। इन नामों पर मंथन के बाद अब इनकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है। इस कैबिनेट में बीजेपी जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते कैबिनेट के खाली पद भरने में बीजेपी को इतना समय लग रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: शीतलहर की चपेट में सरगुजा संभाग, बलरामपुर 5.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा
बस्तर और रायपुर को मिलेगा मंत्री
बीजेपी संगठन से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट (CG Cabinet Expansion) के विस्तार को लेकर जातिगत समीकरण को बैठाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि संतुलन बना रहे और प्रदेश में किसी तरह का विरोध न हो। वहीं बीजेपी संगठन रायपुर और बस्तर से एक एक मंत्री बना सकता है। हालांकि फाइनल मुहर तब ही मानी जाएगी जब मंत्रियों के नाम सामने आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: कोकोनट ऑयल से मालिश करने का ये है सही तरीका